आम बेचने बच्चे ने लगाया कमाल का Jugaad, एक्टिंग कर देगी हैरान 

By
On:
Follow Us

Jugaadअगर आप एक व्यापारी हैं तो आपको खुद का सामान बेचना आना चाहिए और खुद के व्यापार बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के तरीके अपनाते हैं। आज के इस कॉम्पिटिशन के दौर में दुकानदारी करना इतना आसान काम नहीं है।

सोशल मीडिया पर आए दिन ग्राहकों को लुभाने के तरीके अक्सर वायरल होते रहते हैं। कई लोग अपनी दुकान पर ग्राहकों को बुलाने के लिए स्पीकर लगाते हैं तो कई ऐसे होते हैं कि जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगा देते हैं, लेकिन एक छोटे से बच्चे ने अपनी दुकान की मार्केटिंग करने के लिए नया तरीका निकाला, जिसे लोग बेहद ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं।(Khabarwani) 

बच्चे का निराला अंदाज | Jugaad 

वायरल हो रहे वीडियो मे आप देख सकते हैं की एक बच्चा सड़क के किनारे खड़े होकर ग्राहकों को बुलाने का नया देसी तरीका ढूंढ निकाला है. हालांकि, जब वह ऐसा कर रहा था तो सामने खड़े एक शख्स ने अपनी गाड़ी से पूरी घटना अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली |

दरअसल, वह बच्चा साउथ इंडियन का पॉपुलर सॉन्ग पर डांस कर रहा था. डांस करते वक्त वह सड़क पर गुजरने वाले गाड़ियों को इशारे से अपनी दुकान पर बुला रहा था और कहना चाह रहा था कि उसकी दुकान पर आकर आम खरीद ले. बच्चे ने सड़क के किनारे आम का ठेला लगा रखा है।(Khabarwani)  

वायरल हो रहा है वीडियो | Jugaad 

जब वह बच्चा अपने आमों को बेचने के लिए डांस कर रहा था, तो एक गाड़ी किनारे आई लेकिन वह फिर आगे निकल गई. कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो को लोग बेहद ही पसंद कर रहे है. वीडियो को ट्विटर पर @KodaguConnect ने शेयर किया है और इसे अब तक 17 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है |

कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. हालांकि, कैप्शन में बच्चे के बारे में जानकारी दी. यूजर ने लिखा, “मैसूर-मडिकेरी नेशनल हाईवे स्थित येलावल में एक लड़का आम की गाड़ी के पास मोटर चालकों (ग्राहकों) का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है. आम के मौसम में इस तरह की दर्जनों गाड़ियां इस इलाके में कतार में लगी रहती हैं.”

Source – Internet 

Leave a Comment