अमूल के साथ मिलाये हाथ और हर महीने कमाए लाखो रूपये, यहाँ देखे सम्पूर्ण जानकारी

By
On:
Follow Us

अमूल के साथ मिलाये हाथ और हर महीने कमाए लाखो रूपये, यहाँ देखे सम्पूर्ण जानकारी , अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो अमूल की फ्रेंचाइजी लेना आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. AMUL देश की जानी-मानी कंपनी है और हर घर में इस्तेमाल होने वाले डेयरी प्रोडक्ट्स बेचती है. अमूल फ्रेंचाइजी लेकर आप दूध, दही, घी, आइसक्रीम जैसी चीजें बेच सकते हैं.

ये भी पढ़े- बिना किसी मशीन या बेलन के 1-2 नहीं बल्कि 5-5 पूड़ी बेलने का महिला ने लगाया धांसू जुगाड़, देखे वीडियो

अमूल फ्रेंचाइजी के दो प्रकार

अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी देता है. पहली फ्रेंचाइजी में अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क आते हैं. दूसरी तरह की फ्रेंचाइजी अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की होती है. दोनों फ्रेंचाइजी की कीमत और दुकान के साइज के नियम अलग-अलग हैं.

अगर आप AMUL आउटलेट, रेलवे पार्लर या कियोस्क लेना चाहते हैं, तो आपके पास कम से कम 100-150 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए. वहीं, AMUL आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर के लिए 300 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होती है.

अमूल फ्रेंचाइजी लेने का खर्च

AMUL आउटलेट, रेलवे पार्लर और कियोस्क की फ्रेंचाइजी लेने में लगभग 2 लाख रुपये का खर्च आता है. इसमें से 25,000 रुपये ब्रांड सिक्योरिटी के लिए, 1 लाख रुपये दुकान के बदलाव के लिए और 70,000 रुपये सामान के लिए खर्च होते हैं.

अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर खोलने में करीब 6 लाख रुपये का खर्च आता है. इसमें से 50,000 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए, 4 लाख रुपये दुकान के बदलाव के लिए और 1.5 लाख रुपये मशीनरी के लिए खर्च होते हैं.

ये भी पढ़े-सुबह के नास्ते में बनाये कुछ नया! आज ही ट्राय करे पनीर कटलेट, स्वाद ऐसा की उंगलियाँ चाटते रह जाओगे

अमूल फ्रेंचाइजी से होने वाली कमाई

AMUL आउटलेट अच्छी जगह पर खोलने से महीने की कमाई 2 से 3 लाख रुपये या उससे ज्यादा भी हो सकती है. अमूल कंपनी अपने प्रोडक्ट्स पर 2.5 से 10 परसेंट तक का कमीशन देती है. कमीशन से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आपको अमूल कंपनी से संपर्क करना होगा

अगर आप अमूल आइसक्रीम पार्लर खोलते हैं, तो कमाई और भी ज्यादा हो सकती है. लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत होगी और निवेश भी ज्यादा करना होगा.

Deepak Vishwkarma

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related News