Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Jobs In Apple : एप्पल भारत में 2 लाख लोगों को देगा जॉब, 1.40 लाख महिलाएं होंगी इसमें शामिल  

By
On:

जानें क्या है कंपनी और सरकार की तैयारी 

Jobs In Apple – भारत में अगले साल मार्च तक, आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल लगभग 2 लाख प्रत्यक्ष नौकरियों की पेशकश करेगी। इनमें से 70% नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। एप्पल और उसके सप्लायर्स ने ये आंकड़े केंद्र सरकार को प्रस्तुत किए हैं।

एप्पल अब चीन पर अपनी निर्भरता को कम करके भारत पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहता है। एप्पल के अनुबंध निर्माताओं जैसे फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन (अब टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स), और पेगाट्रॉन ने पहले ही भारत में 80,872 प्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन किया है।

इसके अलावा, टाटा ग्रुप, सैलकॉम्प, मदरसन, फॉक्सलिंक (तमिलनाडु), सनवोडा (उत्तर प्रदेश), एटीएल (हरियाणा), और जेबिल (महाराष्ट्र) जैसे सप्लायर्स ने संयुक्त रूप से लगभग 84,000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न किए हैं। Jobs In Apple

वेंडर्स और सप्लायर्स ने 2020 से अब तक 1.65 लाख नौकरियों का सृजन किया है। 2020 में स्मार्टफोन उत्पादन लिंक्ड इनिशिएटिव (PLI) योजना के बाद से एप्पल के वेंडर्स और सप्लायर्स ने भारत में 1.65 लाख प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न किए हैं। सरकार का अनुमान है कि इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में प्रत्येक प्रत्यक्ष नौकरी से तीन अतिरिक्त रोजगार उत्पन्न होते हैं, जिससे मार्च के अंत तक एप्पल इकोसिस्टम से 5 से 6 लाख रोजगार उत्पन्न हो सकते हैं।

2023-24 में भारत में आईफोन का उत्पादन ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंच गया, जिसमें से ₹85,000 करोड़ का निर्यात हुआ। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, विश्व में 14% आईफोन का उत्पादन अब भारत में हो रहा है, जबकि 2022-23 में यह आंकड़ा 7% था। एप्पल ने 2021 में पहली बार चीन के बाहर भारत में आईफोन असेंबली शुरू की थी और तब से उत्पादन में लगातार वृद्धि हो रही है। चीन में एप्पल ने पिछले 25 सालों में उत्पादन लाइन और ऐप डेवलपमेंट के माध्यम से 40 लाख से अधिक नौकरियों का सृजन किया है। Jobs In Apple

भारत में 2017 से आईफोन का निर्माण हो रहा है। एप्पल ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन निर्माण की शुरुआत की थी। इसके तीन प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) पार्टनर्स—फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन, और पेगाट्रॉन—इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं। आईफोन SE के बाद, भारत में आईफोन 11, आईफोन 12, और आईफोन 13 का भी निर्माण किया गया। फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में स्थित है।

एप्पल के तीनों कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स भारत सरकार की 41,000 करोड़ रुपए की उत्पादन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI) का हिस्सा हैं। इस स्कीम के लागू होने के बाद से भारत में आईफोन निर्माण में तेजी आई है। 2020 में भारत सरकार ने PLI स्कीम को लॉन्च किया था। इस स्कीम का उद्देश्य बाहरी देशों की कंपनियों को स्थानीय निर्माण का लाभ उठाने और प्रोत्साहन प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है। Jobs In Apple

Source – Internet   

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News