Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष Jitu Patwari के घर डकैती की कोशिश, CCTV में कैद हुई वारदात

By
On:
मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले एक बार फिर से बुलंद दिखाई दे रहे हैं। इस बार बदमाशों ने किसी आम इंसान को नहीं बल्कि राज्य कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर और दफ्तर को निशाना बनाया। इंडौर स्थित उनके घर में 5 नकाबपोश लुटेरों ने डकैती की कोशिश की। पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है।

देर रात हुई वारदात

यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। पांचों बदमाशों ने पहले घर और ऑफिस की रेकी की और फिर घंटों आसपास घूमते रहे। कैमरे में साफ दिखा कि लुटेरे पास के अन्य घरों में भी घुसने की कोशिश कर रहे थे। मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है और राजेंद्र नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घर खाली होने से नहीं मिला कुछ

डकैतों ने जीतू पटवारी के घर को खंगाल डाला, लेकिन घर खाली होने के कारण उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा। उस समय परिवार के सभी सदस्य राऊ स्थित घर पर थे, जहां पटवारी अपने परिवार के साथ रहते हैं। चोरी की कई कोशिशों के बाद भी बदमाशों को खाली हाथ लौटना पड़ा।

बिजली काटकर घुसे चोर

वारदात से पहले बदमाशों ने डकैती की पूरी स्क्रिप्ट तैयार की थी। राजेंद्र नगर के बिजलपुर इलाके में स्थित जीतू पटवारी के घर में घुसने से पहले उन्होंने मकान की बिजली काट दी, ताकि अंधेरे का फायदा उठाकर आराम से खोजबीन कर सकें। हालांकि उनकी हर गतिविधि CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

पहले भी हो चुका है हमला

यह पहली बार नहीं है जब जीतू पटवारी को निशाना बनाया गया हो। 31 अगस्त को रतलाम में उन पर हमला हुआ था। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की थी। जीतू पटवारी का आरोप है कि यह हमला उन्होंने नशे के खिलाफ आवाज उठाने के कारण झेला था। लगातार हो रही इन घटनाओं से उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़िए :Toyota 2025 SUV: दमदार लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

लगातार हो रहे हमलों और अब घर में हुई डकैती की कोशिश के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में आक्रोश है। लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि जीतू पटवारी की सुरक्षा बढ़ाई जाए। पुलिस फिलहाल CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News