Jio ने बढ़ाई मोबाइल रिचार्ज की कीमतें! ₹239 वाला पॉपुलर प्लान भी हुआ महंगा

By
On:
Follow Us

Jio ने बढ़ाई मोबाइल रिचार्ज की कीमतें! ₹239 वाला पॉपुलर प्लान भी हुआ महंगा, अगर आप रिलायंस Jio यूजर हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. कंपनी ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 15% से 25% तक की बढ़ोत्तरी कर दी है. ये नई दरें 3 जुलाई से लागू हो जाएंगी. अब तक का सबसे पॉपुलर प्लान ₹239 वाला था, वो अब ₹299 का हो गया है.

ये भी पढ़े- प्रेशर कुकर में फिट कर दी ये छोटी सी चीज और बना दी कॉफी बनाने वाली मशीन, यहाँ देखे कमाल का जुगाड़

आइए देखें किन प्लान्स की कीमतें बढ़ी हैं-

  • ₹239 वाला प्लान अब ₹299 का (28 दिन की वैलिडिटी, डेली 1.5GB डेटा)
  • सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान पहले ₹155 का था, अब ₹189 का हो गया है.

पूरी लिस्ट आप जियो की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़े- देसी जुगाड़ का कमाल! प्लास्टिक की बोतल ने बढ़ा दिया नल का पानी का प्रेशर, देखे वीडियो

डाटा ऐड-ऑन भी हुए महंगे!

साथ ही कंपनी ने मासिक और लंबी अवधि वाले रिचार्ज प्लान्स के साथ-साथ डाटा ऐड-ऑन की कीमतें भी बढ़ा दी हैं. डाटा ऐड-ऑन वो प्लान्स होते हैं जिन्हें आप अपनी रीचार्ज की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद खरीद सकते हैं.

पुरानी कीमतनई कीमत
₹15₹19 (1GB डेटा)
₹25₹29 (2GB डाटा)
₹61₹69 (6GB डेटा)

क्या दूसरी कंपनियां भी बढ़ाएंगी दाम?

रिलायंस Jio के इस फैसले के बाद अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि देश की दो अन्य टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां वोडाफोन-आइडिया (वीआई) और एयरटेल भी अपने टैरिफ बढ़ा सकती हैं. एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल इसकी जरूरत के बारे में कई बार बोल चुके हैं.

मित्तल का कहना है कि भारत में दुनिया में सबसे सस्ते टैरिफ हैं. इसे बढ़ाने की जरूरत है ताकि प्रति यूजर औसत रेवेन्यू (ARPU) को ₹200 से ₹300 तक बढ़ाया जा सके.

Jio ने लॉन्च किए दो नए ऐप

Jio ने इस दौरान दो नए AI-पावर्ड ऐप भी लॉन्च किए हैं-

  • जियो-सेफ: इसके जरिए कंपनी वॉइस कॉलिंग, मैसेजिंग, टेक्स्ट, इमेज और फाइल ट्रांसफर की सुविधा देगी. इसके लिए हर महीने 99 रुपये का शुल्क लगेगा.
  • जियो ट्रांसलेट: यह एक AI-पावर्ड मल्टी-लिंगुअल कम्युनिकेशन ऐप है. इसके जरिए वॉइस कॉल, मैसेज, टेक्स्ट और इमेजेज को आपकी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकता है. इस सर्विस के लिए भी यूजर्स को हर महीने 99 रुपये देने होंगे.

Jio की कमाई बढ़ी

पिछले तिमाही (Q4 FY24) की तुलना में जियो की ARPU (Average Revenue per User) ₹178.8 से बढ़कर ₹181.7 रुपये प्रति यूजर प्रति माह हो गई है. इस दौरान कंपनी के सब्सक्राइबरों की संख्या में भी 1.09 करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई है. साथ ही कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 13% बढ़कर ₹5,337 करोड़ हो गया है.