Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

jio ने सभी Recharge किये महंगे लोगो की जेब होगी ढीली, 3 जुलाई से लागू होंगे नए नियम जानिये…

By
On:

jio ने सभी Recharge किये महंगे लोगो की जेब होगी ढीली, 3 जुलाई से लागू होंगे नए नियम जानिये…देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी Jio 3 जुलाई से मोबाइल रिचार्ज दरों में 12 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी.

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। करीब ढाई साल के अंतराल के बाद Jio मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है।

यह खबर भी पढ़िए – शानदार लुक और झमाझम इंजन के साथ मार्केट में भौकाल मचाएगी New Maruti Swift 2024, माइलेज भी मिलेगा तगड़ा

Jio के सभी रिचार्ज हुए महंगे

रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने एक बयान में कहा, “नए प्लान लॉन्च करना उद्योग नवाचार को आगे बढ़ाने, 5जी और एआई तकनीक में निवेश के माध्यम से पर्यावरण के अनुकूल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है।” कंपनी ने लगभग सभी प्लान्स में मोबाइल सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी की है।

लोगो की जेब होगी ढीली ये चार्ज रहेगा

सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है। यह एक जीबी डेटा वाला ‘एड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये थी। यह करीब 25 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने बताया कि 75 जीबी वाले पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब 399 रुपये से बढ़ाकर 449 रुपये हो जाएगी। Jio ने 84 दिनों की वैलिडिटी वाले लोकप्रिय 666 रुपये के अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी करीब 20 फीसदी बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है।

3 जुलाई से पहले रिचार्ज करा लेंगे तो मिलेगा फायदा

वार्षिक रिचार्ज प्लान की कीमतों में 20-21 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, जो 1,559 रुपये से 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से 3,599 रुपये हो जाएगी। कंपनी के बयान के मुताबिक, “सभी 2 जीबी प्रतिदिन और उससे अधिक वाले प्लान्स पर अनलिमिटेड 5जी डेटा उपलब्ध होगा… नए प्लान 3 जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगे और इन्हें सभी मौजूदा टचपॉइंट और चैनलों से चुना जा सकता है।”

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “jio ने सभी Recharge किये महंगे लोगो की जेब होगी ढीली, 3 जुलाई से लागू होंगे नए नियम जानिये…”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News