Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Jio Air Fiber: सिंगल कनेक्शन पर अब पूरा मोहल्ला चलायेगा इंटरनेट, मिलेगी 30Mbps की टॉप स्पीड

By
On:

Jio Air Fiber: सिंगल कनेक्शन पर अब पूरा मोहल्ला चलायेगा इंटरनेट, मिलेगी 30Mbps की टॉप स्पीड, जियो ने एक धांसू डिवाइस लॉन्च किया है, जिससे आप एक साथ 120 डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं. ये जानकारी खुद जियो की तरफ से दी गई है. दरअसल, रिलायंस जियो ने फिक्स्ड-वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस शुरू की है, जिसे जियो एयरफाइबर नाम दिया गया है. अभी ये सर्विस 6,956 शहरों और कस्बों में उपलब्ध है. यही नहीं, जियो अपनी इस सर्विस को लगातार बढ़ाने की कोशिश भी कर रही है.

ये भी पढ़े- लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करती है लड़कों की ये आदतें! जल्दी हो जाती है इम्प्रेस

सिंगल कनेक्शन पर अब पूरा मोहल्ला चलायेगा इंटरनेट

जियो का कहना है कि Jio Air Fiber यूजर्स पूरे 120 डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं. हालांकि, जियो ने अभी तक इस बारे में कोई प्लान की जानकारी नहीं दी है, लेकिन ये माना जा सकता है कि ये 30 Mbps प्लान के साथ भी मिल सकता है.

जियो ने बताया है कि, “आपकी इंटरनेट स्पीड इस बात पर निर्भर करेगी कि आप कितने डिवाइस कनेक्ट कर रहे हैं.” जियो एयरफाइबर पर आप 1Gbps तक का प्लान ले सकते हैं. ऐसे में अगर आप 120 डिवाइस कनेक्ट करने का सोच रहे हैं, तो 500 Mbps से 1 Gbps तक का प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा. इन सभी प्लान्स में ओटीटी (ओवर-द- टॉप) बेनिफिट्स भी मिलते हैं.

ये भी पढ़े- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में देरी से शुरू होगी बारिश!मौसम विभाग ने जताई आशंका

मोबाइल नेटवर्क पर लोड का असर भी जियो एयरफाइबर पर नहीं पड़ेगा क्योंकि इसके लिए अलग से नेटवर्क बनाया गया है. यही वजह है कि ये यूजर्स की पहली पसंद बनकर उभर रहा है. मनोरंजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए जियो एयरफाइबर के साथ जियो सेट-टॉप-बॉक्स (एसटीबी) भी मिलता है. इसकी मदद से यूजर्स लाइव टीवी चैनलों के साथ-साथ 15 से ज्यादा ओटीटी का भी फायदा उठा सकते हैं.

Jio Air Fiber कनेक्शन कैसे लें?

नया कनेक्शन लेने के लिए आप 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. इसके अलावा, आप व्हाट्सएप की मदद से भी बुकिंग कर सकते हैं. ऐसा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी किया जा सकता है. आप चाहें तो अपने नजदीकी जियो स्टोर पर भी जा सकते हैं. जियो लगातार अपनी इस सर्विस को बेहतर बना रही है. आपके लिए ये काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News