Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Jio यूजर्स के लिए जरूरी खबर: सिर्फ 44 रुपये में पूरे साल चालू रहेगा आपका सिम, जानिए देसी तरीका

By
On:

अगर आप भी इस डर में रहते हैं कि कहीं आपका Jio नंबर बंद न हो जाए और मजबूरी में महंगे रिचार्ज करा लेते हैं, तो अब टेंशन छोड़ दीजिए। बहुत कम लोग जानते हैं कि सिर्फ 44 रुपये खर्च करके आप अपना Jio सिम पूरे साल एक्टिव रख सकते हैं। खासकर उन लोगों के लिए यह तरीका बहुत काम का है, जो सिम का इस्तेमाल सिर्फ OTP या इनकमिंग कॉल के लिए करते हैं।

क्यों बंद हो जाता है Jio नंबर

Jio की पॉलिसी के मुताबिक अगर किसी नंबर पर लगातार करीब 90 दिन तक कोई रिचार्ज या इस्तेमाल नहीं होता, तो कंपनी उस सिम को बंद कर सकती है। बाद में वही नंबर किसी और को दे दिया जाता है। इसी डर से लोग बिना जरूरत के भी महंगे प्लान रिचार्ज करा लेते हैं, जबकि असल में उन्हें कॉल या इंटरनेट की जरूरत ही नहीं होती।

44 रुपये में पूरे साल कैसे एक्टिव रहेगा सिम

Jio सिम को साल भर चालू रखने के लिए आपको कोई लंबा या महंगा प्लान लेने की जरूरत नहीं है। आपको बस हर 90 दिन में 11 रुपये वाला छोटा डेटा पैक रिचार्ज करना है। साल में चार बार 11 रुपये का रिचार्ज करेंगे, तो कुल खर्च होगा सिर्फ 44 रुपये और आपका नंबर पूरे साल एक्टिव बना रहेगा।

11 रुपये के रिचार्ज में क्या मिलता है

11 रुपये के इस Jio रिचार्ज में आपको 10GB हाई स्पीड डेटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी एक घंटे की होती है। हालांकि असली फायदा डेटा नहीं, बल्कि यह है कि कंपनी को दिख जाता है कि आपका नंबर इस्तेमाल में है। इसी वजह से अगले 90 दिनों तक आपका सिम बंद नहीं किया जाता और इनकमिंग कॉल व OTP मिलते रहते हैं।

किन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद

अगर आपके पास दूसरा या एक्स्ट्रा Jio नंबर है, जिसे आप सिर्फ बैंकिंग, UPI, आधार, सोशल मीडिया या जरूरी OTP के लिए रखते हैं, तो यह तरीका आपके लिए रामबाण है। बिना जेब पर बोझ डाले आपका नंबर सुरक्षित रहेगा और जरूरी काम भी चलते रहेंगे।

Read Also:Bathroom geyser safety tips: रोज़ की यही छोटी गलती बन सकती है जानलेवा

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

हर 90 दिन पूरे होने से पहले 11 रुपये का रिचार्ज करना न भूलें, वरना नंबर बंद होने का खतरा रहता है। रिचार्ज के बाद थोड़ा सा डेटा इस्तेमाल कर लेना भी बेहतर रहता है, ताकि सिस्टम में सिम एक्टिव दिखे। ध्यान रखें कि भविष्य में कंपनी अपनी शर्तें बदल सकती है, लेकिन फिलहाल इस तरीके से सिर्फ 44 रुपये में आपका Jio सिम पूरे साल चालू रह सकता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News