JIO का धमाकेदार प्लान! महज 3,333 रुपये में मिल रही 1 साल की वैलिडिटी के साथ फ्री FanCode सब्सक्रिप्शन

By
On:
Follow Us

JIO का धमाकेदार प्लान! महज 3,333 रुपये में मिल रही 1 साल की वैलिडिटी के साथ फ्री FanCode सब्सक्रिप्शन, रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए लंबी वैलिडिटी वाला एक धमाकेदार नया प्लान लॉन्च किया है. इस नए जियो प्लान की कीमत 3333 रुपये है. इस प्लान के साथ कंपनी की तरफ से स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म FanCode का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. FanCode पर क्रिकेट, फुटबॉल, फॉर्मूला 1 जैसे कई खेलों का सीधा प्रसारण दिखाया जाता है.

ये भी पढ़े- बिना किसी मशीन के चाचा ने लगाया कॉफी बनाने का देसी जुगाड़! देखे वायरल Video…

आम तौर पर FanCode का मासिक सब्सक्रिप्शन 200 रुपये का आता है, वहीं सालाना प्लान के लिए 999 रुपये खर्च करने होते हैं. लेकिन जियो के इस 3333 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को FanCode का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

JIO 3,333 रूपये प्लान की क्या है खासियत

इस प्रीपेड प्लान में आपको रोजाना 2.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मिलते हैं. अब वैलिडिटी की बात करें तो जियो इस रीचार्ज प्लान के साथ पूरे 365 दिन की वैलिडिटी दे रहा है. यानी इस प्लान के साथ कुल 912.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ दिया जा रहा है. ये प्लान कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर रिचार्ज के लिए उपलब्ध है.

अगर दूसरे बेनिफिट्स की बात करें, तो 3333 रुपये वाले इस जियो प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसी ऐप्स के साथ-साथ 1 साल के लिए FanCode का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. हालांकि, जियो सिनेमा के साथ आपको रेगुलर सब्सक्रिप्शन मिलेगा, प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं.

ये भी पढ़े- महज 70 हजार में आपके घर के आंगन में खड़ी होगी Maruti Suzuki Wagon R, यहाँ देखे पूरी डिटेल

JIO का 2999 वाला प्लान

रिलायंस जियो के 2999 रुपये वाले प्लान में भी रोजाना 2.5 जीबी डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही इसमें भी पूरे 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है.

JIO 2,999 रूपये vs जियो 3,333 प्लान: दोनों में क्या अंतर है?

अब सवाल उठता है कि दोनों ही प्लान्स में लगभग एक जैसा डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट मिल रहा है, तो फिर इनकी कीमत में इतना अंतर क्यों है? असल में यही वो चीज है जो दोनों प्लान्स को एक-दूसरे से अलग बनाती है. दरअसल, 3333 रुपये वाले प्लान में ही आपको FanCode का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जबकि 2999 वाले प्लान में ये सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है. इसी वजह से दोनों प्लान्स की कीमत में इतना अंतर है