जिन्हे भी लगता हो सापो से डर अपना ले ये तरीके सपने में भी आने की हिम्मत नहीं करेगा साप,बस घर की चौखट पर रख दे ये चीजे

सापो से डर: पिछले दिनों बारिश हुई तो नोएडा की सोसायटियों में सांप निकलने लगे। आसपास नाले या तालाब से सांप सोसायटी ही नहीं, 1-2 फ्लोर वाले मकानों के लिए खतरा बन जाते हैं। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल होता है कि ऐसा क्या करें कि सांप घर में न आए। यह किसी एक शहर या गांव की समस्या नहीं है। बारिश के समय तो सांप ज्यादा दिखने लगते हैं। इसकी वजह सांप के बिल में पानी भरना माना जाता है। एक्सपर्ट कहते हैं कि सांप जहरीला होता है ऐसे में लोग डर जाते हैं लेकिन उसे मारना ठीक नहीं है। हाल में गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित सरकारी आवास परिसर में भी सांप देखा गया था। वह चेकर्ड कीलबैक प्रजाति का सांप था। 5 फुट लंबा यह सांप देखने में भले ही खतरनाक लगे पर जहरीला नहीं होता है। गांवों में तो ये अक्सर निकलते रहते हैं।

जिन्हे भी लगता हो सापो से डर अपना ले ये तरीके सपने में भी आने की हिम्मत नहीं करेगा साप Whoever feels that they should adopt fear of snakes, these methods will not dare to come even in their dreams.

जिन्हे भी लगता हो सापो से डर अपना ले ये तरीके सपने में भी आने की हिम्मत नहीं करेगा साप,बस घर की चौखट पर रख दे ये चीजे

चीते जितना जरूरी है सांप Snakes are as important as cheetahs
एक्सपर्ट कहते हैं कि देश में पाए जाने वाले 20 प्रतिशत सांप ही जहरीले होते हैं। सांपों को बचाना प्रकृति के भोजन चक्र के लिए उतना ही जरूरी है जितना जंगल में चीते या बाघ का होना। भोजन चक्र की महत्ता को एक उदाहरण से समझिए। अपने देश में चूहे फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में सांप इनका शिकार कर फसलों को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। अब सवाल उठता है कि सांप देखने से ही डर लगता है और ऐसा क्या किया जाए कि सांप नजदीक आए ही नहीं।

बस घर की चौखट पर रख दे ये चीजे Just put these things on the doorstep of the house

जिन्हे भी लगता हो सापो से डर अपना ले ये तरीके सपने में भी आने की हिम्मत नहीं करेगा साप Whoever feels that they should adopt fear of snakes, these methods will not dare to come even in their dreams.

घर के बाहर वाले उपाय outside home remedies

  1. छत्तीसगढ़ में नाग दौना नाम का एक पौधा पाया जाता है। इसमें एक विशेष गंध होती है, जो सांप को करीब आने से रोकता है। इस पौधे को आंगन या दरवाजे पर लगा सकते हैं।
  2. छत्तीसगढ़ की Anchala dutta कहती हैं कि गरुड़ फल सांप की तरह दिखता है। इसे घर के गेट पर लटाककर रख सकते हैं। माना जाता है कि इसको देखकर सांप भाग जाते हैं। यह जंगल में पाया जाने वाला दुर्लभ वृक्ष होता है। यह नर्सरी में भी मिल सकता है।
  3. यूपी-बिहार के लोग सर्पगंधा के बारे में जानते ही होंगे। इसे गमले या जमीन में भी लगा सकते हैं। बताते हैं कि इस पौधे की गंध इतनी तीखी होती है कि सांप नजदीक नहीं आते हैं। Read Also: Bakriyon Ka Video – जैसे ही आया मालिक तो बेहोश होने का नाटक करने लगी बकरियां  

घर में आ जाए सांप तो क्या करें What to do if a snake comes into the house

जिन्हे भी लगता हो सापो से डर अपना ले ये तरीके सपने में भी आने की हिम्मत नहीं करेगा साप Whoever feels that they should adopt fear of snakes, these methods will not dare to come even in their dreams.

  1. सांप अगर घर में घुस आए तो चारों तरफ मिट्टी का तेल या फिनाइल छिड़क सकते हैं। इसकी गंध से सांप दूर चला जाएगा।
  2. इसके अलावा एक लंबा डंडा हथियार का काम कर सकता है। नहीं, मारने के लिए नहीं बल्कि डंडे को सांप के आगे रख दें। इस बात की पूरी संभावना है कि सांप उसपर चढ़ जाएगा। इसके बाद उसे उठाकर बाहर निकालें और घर से दूर जंगल या पेड़ों के आसपास छोड़ सकते हैं।
  3. अगर थोड़ा साहस दिखा सकें तो सांप के पास बोरे का मुंह खोलकर रख दें। अगर सांप उसमें जाता है तो उस बोरे को बांधकर दूर जंगल में फेंकना आसान हो जाएगा।
  4. जिन्हे भी लगता हो सापो से डर अपना ले ये तरीके सपने में भी आने की हिम्मत नहीं करेगा साप Whoever feels that they should adopt fear of snakes, these methods will not dare to come even in their dreams.

जिन्हे भी लगता हो सापो से डर अपना ले ये तरीके सपने में भी आने की हिम्मत नहीं करेगा साप Whoever feels that they should adopt fear of snakes, these methods will not dare to come even in their dreams.

सबसे महत्वपूर्ण बात अगर आपका घर तालाब, जंगल या खुले नाले के आसपास है तो चूहे और मेढक घर में हो सकते हैं और इनके लिए सांप भी आ सकते हैं। सांपों से बचने के लिए चूहों को दूर रखें। सांप अंदर आ जाए तो दरवाजों को खुला रखें।आजकल कुछ उपकरण भी आ गए हैं जो बैट्री वाले सोलर पावर से चलते हैं। ये ऐसी आवाजें निकालते रहते हैं जिससे सांप पास नहीं आते। इससे इंसानों को कोई दिक्कत नहीं होती है। लोग इसे अपने बगीचे और लॉन के आसपास फिट कर देते हैं। घर के आसपास घास बड़ी न होनें दे। पालतू जानवरों के खाने के सामान अंदर ही रखें। ये कुछ ऐसे उपाय हैं जिससे सांपों से बचा जा सकता है।

Leave a Comment