बैतूल{Jharne ka Video} – भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं और हादसों की भी खबरें आ रहे हैं ऐसे में लोग कितनी लापरवाही बरतते हैं इसका नजारा छोटा महादेव भोपाली में देखने को मिला । जिसमें श्रद्धालु तेज बहाव वाले झरने में खतरनाक मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं । वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । श्रद्धालुओं की लापरवाही को देखते लग रहा कि यहां पर सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं है ।
रानीपुर थानाक्षेत्र के शिवधाम भोपाली का है जहां से लगातार इस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें झरने में श्रद्धालु मौज मस्ती कर रहे हैं तो कोई पहाड़ी के ऊपर बिल्कुल किनारे पर खड़े होकर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं । इन वीडियो के सामने आने के बाद भी यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम नहीं दिख रहे हैं ।
दिल दहला देने वाला वीडियो शिवधाम भोपाली से सामने आ रहे है यहां पहाड़ी क्षेत्र से निकलने वाली देनवां नदी में मूसलाधार बारिश से झरने में तेज बहाव से पानी बह रहा है । चारो तरफ पानी नजर आ रहा है इसके बीच मे बड़ी संख्या में लोग दिख रहे है ।सवाल यह है कि ये लोग वहां पहुँचे कैसे।
इनमे से कुछ युवक लापरवाही करते हुए दिखाई दे रहे आपको बता दे की भोपाली शिवधाम की पहाड़ी में दरार आने से पहले ही यहां खतरा मंडरा रहा है।इसके बावजूद प्रशासन की ओर से इस इलाके में अब कोई भी पुख्ता इंतजाम यहां नही किए गए है । जिसकी वजह से ऐसे नजारे सामने आ रहे है । यहां रोजाना पहुंचने वाले लोग जान जोखिम में डाल रहे ।