खबरवाणी
ताप्ती वार्ड में घर का ताला तोड़कर जेवर सहित 30 हजार रूपए नगद चोरी
मुलताई। नगर के ताप्ती वार्ड संतरा मंडी क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने अनिल भादे के मकान का ताला तोड़कर सोने के जेवर सहित 30 हजार रूपए नगदी की चोरी कर लिए। घटना की रिपोर्ट मकान मालिक अनिल द्वारा मुलताई थाने की है। अनिल द्वारा की गई शिकायत में बताया 21 दिसम्बर 2025 को वह शाम में करीब 6 अनिल अपने गांव खड़की गया हुआ था। इस दौरान रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर घर में घुसकर कोठी में रखे जेवरात एक मंगलसूत्र,अंगूठी,कान के झुमके,हाथ के सोने के मनी, चांदी की पायल एवं गुल्लक में रखे 30 हजार रुपए नकद अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार द्वारा टीम बनाकर अज्ञात चोरों की तलाश जारी कर दी गई है। वहीं थाना प्रभारी ने परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द अज्ञात चोरों को पकड़कर चोरी गया सामान भी जप्त वापस दिलाया जाएगा।





