मुंबई एयरपोर्ट पर 22 अगस्त की शाम को पायलट की समझदारी से एक बड़ा हादसा टल गया। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मुंबई से विमान AI645 ने राजस्थान के जोधपुर के लिए उड़ान भरी थी। विमान रनवे पर तेज स्पीड में आ गया था। विमान टेक ऑफ ही करने वाला था कि अचानक पायलट ने विमान को रनवे पर ही रोक दिया। इससे विमान में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।
बजा था इमरजेंसी अलार्म
बताया जा रहा है टेकऑफ करने जा रहे विमान में अचानक टेक्निकल खराबी का अलार्म बजने लगा। कॉक पिट में अलार्म बजने से पायलट ने तुरंत विमान रोकने का फैसला लिया।
यात्रियों को मिली वैकल्पिक व्यवस्था
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि परिचालन संबंधी समस्या आने की वजह से विमान को वापस बुलाया गया। कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उड़ान को रोकने का फैसला किया और विमान को वापस ले आए। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई।