भाई सहित पत्नी-बेटी को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
Jeherili Chai – बैतूल – एक शराबी पति ने शराब के लिए रुपए की मांग की। परिजनों द्वारा रुपए देने से मना करने पर उसे इतना अधिक गुस्सा आया कि उसने शक्कर में जहर मिला दिया। बेटी ने जब चाय बनाई और इस चाय को भाई, पत्नी और स्वयं पी तो चाय पीते ही तीनों का जी-मचलाना, उल्टी की शिकायत होने लगी। जब उन्होंने शक्कर का डिब्बा देखा तो उसमें से कीटनाशक जैसी दुर्गंध आ रही थी। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
शराब पीने का आदी है पति | Jeherili Chai
जिला अस्पताल में भर्ती रवीना पति रमेश झरबड़े (30) निवासी रावा थाना मुलताई ने बताया कि उसके पति शराब पीने का आदी है। वह आए दिन शराब के लिए झगड़ा करते रहता है। कल शाम को रमेश ने 5 हजार रुपए मांगें और नहीं देने पर खूब विवाद किया। इसके बाद विवाद शांत होने पर उसने शक्कर में जहरीला पदार्थ मिला दिया। इसी शक्कर की चाय उसकी बेटी श्वेता झरबड़े (16) ने बनाई और इसे उसके चाचा उमेश झरबड़े (30) और उसने (रवीना) ने पी ली। तीनों ने जैसे ही चाय पी उनकी तबीयत बिगड़ गई।
- “खबर ये भी है” – बंदे ने जुगाड़ से बना ली 6 per wali gaadi वीडियो हुआ वायरल
ऐसे हुआ जहरीली चाय का खुलासा | Jeherili Chai
रवीना ने बताया कि चाय पीने के बाद तीनों की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें शक हुआ और जब उन्होंने शक्कर का डिब्बा देखा तो उसमें जहरीले पदार्थ होने की दुर्गंध आ रही थी। चाय पीने से रमेश की पत्नी रवीना और उसकी बेटी श्वेता एवं उसका भाई उमेश की हालत बिगड़ गई। सभी को चक्कर और घबराहट होने लगी थी। परिजनों ने तत्काल इस पूरे मामले की शिकायत तत्काल डायल 100 को दी इसके बाद डायल 100 मौके पर पहुंची और तीनों ही लोगों को गंभीर हालत में देर रात जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। फिलहाल तीनों ही लोगों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर द्वारा उन लोगों का उपचार किया जा रहा है।
- “खबर ये भी है” – बाइक के टायर से जनरेटर चालू करने का Jugaad हुआ वायरल