Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

JCB se kheenche Bus aur Bolero : सेक्टर अधिकारी का वाहन और बस फसी कीचड़ में, JCB से खींच कर निकाले बाहर

By
On:

बैतूल{JCB se kheenche Bus aur Bolero} – बारिश चुनाव के लिए परेशानी का सबब बन गई जब बारिश के कारण स्टेडियम में कीचड़ मच गया और यहाँ से निर्वाचन की सामग्री और टीम ले जा रही बस और सेक्टर अधिकारी की गाडी कीचड़ में फंस गई जिन्हे निकालने में काफी मसक्कत करना पड़ा बाद में JCB बुलवाकर दोनों वाहनों को स्टेडियम से बाहर निकाला गया।

आज मुलताई तहसील मुख्यालय पर पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिए मतदान सामग्रियों का वितरण कर मतदान दलों को मुलताई से रवाना किया गया। इसके लिए मुलताई नगर के मिनी स्टेडियम में बसों को खड़ा किया गया था। वहीं मैदान में भारी कीचड़ होने की वजह से सेक्टर अधिकारी की बोलेरो वाहन कीचड़ में फंस गया जिसे जेसीबी से खींचकर निकाला गया। बताया जा रहा है कि कल देर रात हुई बारिश के चलते पूरे मैदान पर कीचड़ हो जाने के कारण यह परेशानी सामने आई जिसके चलते मैदान में खड़े वाहन कीचड़ में फंस गए। बड़ी मुश्किल से इन वाहनों को मैदान से बाहर निकाला गया लगातार क्षेत्र में हो रही बारिश से कीचड़ की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News