Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

JCB Ka Viral Video – हवा में उठी JCB और नीचे से निकल गई कार, देखने वाले रह गए दंग  

By
Last updated:

JCB Ka Viral Videoहमारे इस देश जितना की  चीज़ें फेमस है उतनी ही फेमस JCB है अगर सच कहें तो JCB की खुदाई होता ये है की कहीं भी अगर कहीं JCB से खुदाई हो रही होती है तो आस पास भीड़ इकठा हो जाती है . पिछले दिनों सोशल मीडिया पर भी JCB की खुदाई काफी ज्यादा वायरल हुई थी . लेकिन इन दिनों JCB से जुड़ा जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो एक दम ही अलग है क्यूंकि इसमें जब एक गाडी को निकलने की जगह नहीं मिलती तो JCB वाला उसे ऊपर हवा में उठा लेता है .

Also Read – देखें वीडियो – जंगल में 100 किलो का अजगर मिलने से हड़कंप, रेस्क्यू के लिए बुलानी पड़ी JCB  

कंस्ट्रक्शन साइट का है वीडियो(JCB Ka Viral Video) 

दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में कैप्शन लिखा गया है कि यह असली खतरों का खिलाड़ी है. इसमें दिख रहा है कि सड़क के किनारे कुछ कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है और उसमें एक जेसीबी लगी हुई है. वह खुदाई कर रही है और इसी बीच रोड के किनारे से एक कार आती हुए दिख गई.

ड्राइवर ने दिखाया स्टंट(JCB Ka Viral Video)

उस कार को रोड पार करना था लेकिन ठीक उसी जगह पर यह जेसीबी खुदाई कर रही थी. इसके बाद जेसीबी के ड्राइवर ने ऐसा स्टंट दिखाया कि कार वाला भी चौंक गया. जेसीबी के आगे और पीछे वाले दोनों हिस्सों को, यानी जिसमें से मिट्टी खोदी जाती है और जिसमें से मिट्टी उठाई जाती है, उन दोनों हिस्सों को जमीन पर रखकर जेसीबी का इंजन यानी जेसीबी की बॉडी को ऊपर आसमान में उठा दिया और उसके नीचे जगह बन गई.

Also Read – लड़के के हाथ लगी ऐसी स्कीम की नारियल की खोल से कमा लेगा करोड़ो, वायरल हुई स्कीम 

 नीचे से निकल गई कार(JCB Ka Viral Video)

जैसे ही जगह बनी, कार वाला ड्राइवर उस कार को लेकर नीचे से निकल गया. यह तो बहुत ही खतरनाक स्टंट था लेकिन कार ड्राइवर उसमें से निकल गया. वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग इस पर प्रतिक्रिया देने लगे. एक ने लिखा भाई यह तो जेसीबी का नेता टाइप मालूम पड़ रहा है, वहीं एक ने लिखा कि ऐसा नहीं करना चाहिए, फिलहाल यह वायरल हुआ है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “JCB Ka Viral Video – हवा में उठी JCB और नीचे से निकल गई कार, देखने वाले रह गए दंग  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News