JCB Ka Mileage – 1 लीटर में कितना माइलेज देती है JCB, जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान 

By
On:
Follow Us

JCB Ka Mileageआम तौर पर जब भी हम गाड़ियां खरीदते हैं तो उसमे हम सबसे पहले जो चीज देखते हैं वो है उसका माइलेज क्यूंकि माइलेज से आपके जेब पर सीधा असर पड़ता है ऐसे में लोग किफायती माइलेज वाली गाडी लेना ही पसंद करते हैं।

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की भारी भरकम और  बड़ी सी JCB का माइलेज कितना होता है और इसे एक चलाने में कितना डीज़ल खर्च होता है। आपके भी मन में कभी कभी ये सवाल जरूर उठता होगा। वैसे तो आपने JCB को काम करते हुए देखा ही होगा मगर आज हम आपको माइलेज के बारे में जानकारी देने वाले है।   

ये होता है JCB का मतलब | JCB Ka Mileage 

दमदार इंजन और मशीनरी से लैस इस एक्सकेवेशन मशीन या अर्थ मूवर को आम बोलचाल की भाषा में जेसीबी कहा जाता है. हालांकि जेसीबी एक कंपनी का नाम है जो अर्थ मूवर मशीन और गैजेट्स का निर्माण करती है. लेकिन बहुतायत में इस कंपनी की ही एक्सकेवेशन मशीन का इस्तेमाल होने के चलते लोग इसे जेसीबी के नाम से ही जानने लगे.

इतना खर्च होता है डीज़ल | JCB Ka Mileage 

जेसीबी जैसी मशीनों का माइलेज किमी. में नहीं नापा जाता है. क्योंकि इनको दूरियां कवर करने के लिए नहीं डिजाइन किया होता है इसलिए इनका माइलेज घंटे के हिसाब से मापा जाता है. एक जेसीबी यदि एक घंटे तक स्टार्ट रहती है तो ये 5 से 7 लीटर डीजल की खपत कर लेती है. यदि इस पर लोड बढ़ाया जाता है तो ये खपत कई बार 10 लीटर तक भी पहुंच जाती है.

मेन्टेन्स में खर्च होता है तगड़ा पैसा | JCB Ka Mileage 

जेसीबी की मेंटेनेंस भी ज्यादा होती है. उसका कारण है कि ये इस मशीन का इस्तेमाल जिन कामों के लिए किया जाता है उसमें टूट फूट ज्यादा होने की संभावना बनी रहती है. आमतौर पर यदि सामान्य सर्विस देखी जाए तो जेसीबी महीने में 10 से 12 हजार रुपये की मेंटेनेंस मांगती है.

Source – Internet 

Leave a Comment