Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ladke Ka Stunt – एक क्रेन से दूसरे क्रेन पर गुलाटी मारते दिखा लड़का, वीडियो देख हो जायगे शॉक,

By
On:

Ladke Ka Stunt – एक क्रेन से दूसरे क्रेन पर गुलाटी मारते दिखा लड़का, वीडियो देख हो जायगे शॉक,

ये भी पढ़े – Optical Illusion – इस चूहे और कान की तस्वीर में खोजे लड़की का नाम, 99% लोग हुए फ़ैल,

Ladke Ka Stunt – एक क्रेन से दूसरे क्रेन पर गुलाटी मारते दिखा लड़का, वीडियो देख हो जायगे शॉक, इंटरनेट पर सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. कभी डांस तो कभी स्टंट से जुड़े वीडियो आए दिन वायरल होते हैं. फिलहाल ऐसा स्टंट से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जो किसी के भी होश उड़ा सकता है. इसमें एक लड़का इस तरह से हवा में गोते लगा रहा है जैसे कोई कागज हवा में उड़ रहा हो. उसका खुद पर ऐसा कंट्रोल नजर आ रहा है जिसे देख लोगों की आंखें फटी रह गईं. फ्रेम में कैद हुआ नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े – Optical Illusion: महज 15 सेकंड में ढूंढ निकाले इस तस्वीर में छिपे 9 चेहरे, दम है तो ढूंढकर दिखाओ

एक क्रेन से दूसरे क्रेन पर गुलाटी मारते दिखा लड़का

ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का कंस्ट्रक्शन साइट पर दिखाई दे रहा है. मौके पर कई क्रेन भी नजर आ रही हैं. लड़का उन्हीं क्रेन्स पर उछल-कूद करता दिख रहा है. वो इस तरह से स्टंट दिखा रहा है मानो कोई जानवर है जो पेड़ पर उछल रहा है. लड़का उछलकर एक क्रेन से दूसरे क्रेन पर गुलाटी मारते हुए छलांग लगा देता है. फिर दूसरे क्रेन से तीसरे पर कूद जाता है. कई बार तो लगा कि वो बुरी तरह से घायल होने वाला है. लड़का सिर के बल सड़क पर छलांग लगा देता है और फिर हाथों के बल खड़ा हो जाता है. खुद पर उसका कंट्रोल वाकई में अद्भुत नजर आ रहा है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News