Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

JCB ATM :चोरों ने बुलडोज़र से ATM के 3 टुकड़े करके उड़ाया कैश बॉक्स, CCTV मे कैद

By
On:

देश में कई राज्यों में जिस बुलडोजर का इस्तेमाल अपराधियों पर कार्रवाई के लिए हो रहा है, उसी बुलडोजर का इस्तेमाल कर कुछ चोर एक पूरा एटीएम उखाड़ ले गए।

मामला महाराष्ट्र के सांगली जिले की मिरज तालुका का है। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसमें आगरा चौक पर लगे एक्सिस बैंक के ATM बूथ का दरवाजा बुलडोजर के जरिए तोड़ते हुए और ATM ​​उखाड़ते हुए देखा जा सकता है।

बुलडोजर से ATM चोरी का पहला मामला

चोरी की इस अजीबोगरीब हरकत को देख पुलिस के भी होश उड़ गए। यह देश का ऐसा पहला मामला है, जहां बुलडोजर के सहारे एटीएम की चोरी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स एटीएम बूथ के अंदर जाता है। फिर वह बाहर चला जाता है। इसके बाद अचानक जेसीबी सीधे एटीएम बूथ में घुसते नजर आ रही है। इस वारदात के कई घंटे बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली और मामले में पड़ताल शुरू हुई।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “JCB ATM :चोरों ने बुलडोज़र से ATM के 3 टुकड़े करके उड़ाया कैश बॉक्स, CCTV मे कैद”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News