चौपाल लगाकर कहा आदिवासियों को किया गुमराह
JAYS Chaupal – आठनेर – जयस संगठन ने ग्राम घोडगा में चौपाल लगाई। इस चौपाल में जहां विधायक धरमूसिंह सिरसाम की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल उठाए वहीं आदिवासियों को गुमराह का वोट लेने का आरोप भी लगाया। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए।
चौपाल में ग्रामीणों ने विधायक श्री सिरसाम की कार्यप्रणाली को लेकर सवालों की झड़ी लगा दी। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक ने अभी तक आदिवासियों के हितों के लिए कुछ नहीं किया। चौपाल और विधायक पर उठाए गए सवालों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
- ये भी पढ़िए :- iPhone 15 Image – सामने आई iPhone 15 की पहली झलक
भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घोडगा में जयस संगठन के द्वारा चौपाल में आदिवासी समाज संगठन की बैठक आयोजित हुई है। गत दिवस हुई इस बैठक में जयस संगठन के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक धरमू सिंह सिरसाम की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल उठाए। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक आदिवासी वर्ग से आते हैं लेकिन उन्होंने आदिवासियों के हित के लिए कुछ नहीं किया।
जयस के पदाधिकारियों ने कहा कि वह तो आदिवासी समाज संगठन के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। लेकिन विधायक ने आदिवासी समाज का राजनीति के लिए उपयोग कर झूठा आश्वासन देकर आपने वोट लिए। कांग्रेस ने आदिवासियों का हमेशा शोषण किया है। आठनेर क्षेत्र में जयस संगठन की लगातार बैठक से राजनीति में उबाल आ गया है। कांग्रेस भाजपा के विकल्प के रूप में जयस संगठन आदिवासी समाज को जन जागरूक कर रहे हैं।