Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जशपुर जिले को मिली 63 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

By
On:

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले को 63 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। जिला मुख्यालय जशपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 59.75 करोड़ रुपए के 22 कार्यों का भूमिपूजन और 3.64 करोड़ रुपए के 5 कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें जय स्तंभ चौक का सौंदर्यीकरण, छात्रावास निर्माण, सामुदायिक भवन, कम्पोस्ट सेंटर और आरआर सेंटर जैसी जनोपयोगी परियोजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया, उनमें नगर पालिका परिषद, पुलिस विभाग, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल और पंचायत एवं ग्रामीण सड़क विकास विभाग से संबंधित 22 महत्वपूर्ण विकास कार्य शामिल हैं। इनमें बीटी रोड, सीसी रोड, नाली और स्टॉर्म वाटर ड्रेन, सामुदायिक भवन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, स्ट्रीट लाइट विस्तारीकरण, तालाब और पार्क उन्नयन, छात्रावास भवन और सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। 

जय स्तंभ चौक के सौंदर्यीकरण एवं उन्नयन कार्य का लोकार्पण

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के जय स्तंभ चौक पर 23 लाख 86 हजार की लागत से हुए सौंदर्यीकरण एवं उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया। भारत के स्वतंत्रता दिवस के स्मारक के रूप में स्थापित जय स्तंभ चौक का उन्नयन कार्य किया गया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जय स्तंभ चौक आने वाली पीढ़ियों को वर्षों तक हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देशभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा, तथा सभी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इन परियोजनाओं से जशपुर जिले के समग्र विकास और नागरिकों की सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News