Jara Hatke Video – देखते ही देखते चम्मचों से बना दिया मोर 

By
On:
Follow Us

चम्मचों और काँटों का कुछ ऐसे किया इस्तेमाल 

Jara Hatke Videoआपने कई आर्ट एंड क्राफ्ट के वीडियो देखें होंगे जिसमे बेकार चीजों से कुछ ऐसा तैयार किया जाता है जो अपने आप में एक कला का नमूना होता है। देश दुनिया में कलाकारों की कमी नहीं है। अक्सर जब भी एक कलाकार किसी काम को करने की ठान लेता है तो वो बशर्ते वो कमाल ही करता है।

ऐसा ही कुछ हमें देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ आप देख सकते हैं की कैसे एक शख्स ने देखते ही देखते चम्मचों और काँटों का इस्तेमाल करते हुए शानदार मोर की कलाकृति तैयार कर दी। 

कला का शानदार नमूना | Jara Hatke Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस शानदार वीडियो को ट्विटर पर Massimo नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है. एक कलाकार अलग-अलग तरह के चम्मच से एक खूबसूरत मोर की आकृति बनाता है. अलग-अलग तरह के चम्मच को काट कर और उनका आकार बदल कर ये कलाकार इस मोर को तैयार करता है |

इस मूर्तिकार का नाम मिशेल टी. कोस्टा है, जो ऐसी अप्रत्याशित चीजों से मूर्तियां बनाते हैं. वीडियो में कैप्शन देते हुए लिखा गया है कि, ‘यह चम्मच और कांटे से बना हुआ मोर है.’

वायरल हुआ वीडियो | Jara Hatke Video 

वीडियो को ट्विटर पर 40 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग कमेंट कर इस कलाकार की तारीफ कर रहे हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment