Janmashtami Whatsapp Stickers: कृष्ण के जन्मदिवस पर आज देश के कोने-कोने में धूम मची है। कृष्ण के लिए सजावट से बाजारों से लेकर मंदिरों तक जगमगाहट है। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर स्टीकर्स के जरिए दोस्तों और रिश्तेदारों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दे सकते हैं। इस आर्टिकल में वॉट्सऐप के लिए कृष्ण जन्माष्टमी स्टीकर्स डाउनलोड और शेयर करने के ही तरीके के बारे में बता रहे हैं-
वॉट्सऐप के लिए कृष्ण जन्माष्टमी स्टीकर्स ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से कृष्ण जन्माष्टमी स्टीकर्स फॉर वॉट्सऐप सर्च करना होगा।
- कई सारे ऐप्स की लिस्ट में से किसी एक ऐप को सेलेक्ट करना होगा।
- Krishna Stickers for WhatsApp ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस ऐप को डाउनलोड करने के साथ ही ओपन करना होगा।
- बहुत सारे स्टीकर्स में से अपनी पसंद के स्टीकर को पिक करना होगा।
- अब ADD TO WHATSAPP पर टैप करना होगा
- स्क्रीन पर एक नया प्रॉम्प्ट आने पर Add के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- स्टीकर पैक को अब आप अपने वॉट्सऐप पर स्टीकर सेक्शन में देख सकेंगे।
यह भी पढ़े – अब WhatsApp पर मल्टी अकाउंट फीचर का इंतजार हुआ खत्म, दूसरे अकाउंट में स्विच करना होगा आसान,
कृष्ण जन्माष्टमी पर ऐसे शेयर करें वॉट्सऐप स्टीकर
- कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण जन्माष्टमी स्टीकर्स शेयर करने के लिए वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब जिस कॉन्टेक्ट को स्टीकर भेजना चाहते हैं उसका चैट पेज ओपन करना होगा।
- अब चैट बॉक्स पर इमोजी पर क्लिक करना होगा।
- अब + आइकन पर क्लिक करना होगा।
- यहां All Stickers और My Stickers के ऑप्शन पर My Stickers को सेलेक्ट करना होगा।
- अब स्टीकर्स को लॉन्ग प्रेस कर फेवरेट में एड करना होगा।
- बैक करने के साथ ही इमोजी ऑप्शन पर नए स्टीकर्स नजर आएंगे।
- किसी भी स्टीकर (janmashtmi stickers 2023) पर टैप करते हैं तो यह सेंड हो जाएगा।