Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जन्म से पहले ही इस एक्ट्रेस ने खो दिया अपना बच्चा,टूटे दिल के साथ बयां किया दर्द, भर आएंगे आंखें

By
On:

टीवी जगत हो या रियल लाइफ हर जगह बच्चा खोने का दर्द सबसे बड़ा दर्द होता है और इस दर्द को एक मा ही समझ सकती है. बॉलीवुड और टीवी जगत में कई ऐसी एक्ट्रेस है जिसने अपना पहला बच्चा खो दिया और इसके बाद वह फिर सालों बाद मां बनी.

आज हम आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेस का नाम बताने वाले हैं जिसने अपना बच्चा होने के बाद पूरी तरह से टूट गई और बाद में अपना बयान दर्ज किया.

जन्म से पहले ही इस एक्ट्रेस ने खो दिया अपना बच्चा,टूटे दिल के साथ बयां किया दर्द, भर आएंगे आंखें

जन्म से पहले ही इस एक्ट्रेस ने खो दिया अपना बच्चा,टूटे दिल के साथ बयां किया दर्द, भर आएंगे आंखें

Also Read:Bollywood Actress – तस्वीर में दिख रही बच्ची आज है बॉलीवुड फैमिली की बहु, नहीं पहचान पा रहे फैंस  

दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है और वह ससुराल सिमर का सीरियल में काम करने के बाद खूब नाम कमाए. हाल ही में दीपिका कक्कर की नंदन सभा इब्राहिम ने अपना बच्चा खो दिया था जिसके बाद वह मुश्किल दौर से गुजर रही है. इसी बीच दीपिका ने बताया कि साल 2022 में 6 हफ्ते की प्रेगनेंसी के बाद उनका मिसकैरेज हो गया और उनके लिए यह कठिन वक्त था.

डिंपी गांगुली

टीवी एक्ट्रेस 2001 में मिसकैरेज का दर्द चली थी और इस दर्द से निकलने में उन्हें काफी समय लगा था. खैर अब डिंपी गांगुली के तीन बच्चे हैं और वह खुशी-खुशी अपने परिवार के साथ जिंदगी बिता रही हैं.

जन्म से पहले ही इस एक्ट्रेस ने खो दिया अपना बच्चा,टूटे दिल के साथ बयां किया दर्द, भर आएंगे आंखें

निशा रावल

टीवी एक्ट्रेस निशा रावल का साल 2014 में दो बार मिसकैरेज हुआ. कंगना रनौत के शो लॉकअप में उन्होंने इसके बारे में खुलासा किया जिसके बाद निशा रावल दोबारा मां बनी और उनके बेटे का नाम कविश मेहरा है.

देबिना बनर्जी

तमाम महिलाओं की तरह देबिना बनर्जी का भी मिसकैरेज हुआ है और मिसकैरिज का दर्द वह जेल चुकी है. उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया कि कैसे मिसकैरेज का दर्द झेलने के बाद वह टूट गई थी लेकिन एक बार फिर से वह मां बनी और अब वह खुशी-खुशी अपने बच्चे के साथ जिंदगी बिता रही हैं

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “जन्म से पहले ही इस एक्ट्रेस ने खो दिया अपना बच्चा,टूटे दिल के साथ बयां किया दर्द, भर आएंगे आंखें”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News