Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जान्हवी कपूर एयरपोर्ट पर दिखी अपने नए लुक और अंदाज में,ऐसा लुक देख फैन्स एक झलक पाने को तरसे,बोले हार्टबीट की स्पीड हुई इतनी तेज

By
On:

जान्हवी कपूर: धड़क’ फिल्म में सीधी-साधी नजर आने वाली जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) समय के साथ काफी ज्यादा बोल्ड हो गई हैं. एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे लुक में नजर आती हैं कि उनकी फोटोज देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई में कलीना एयरपोर्ट पर दिखीं. एक्ट्रेस इन फोटोज में इतनी ज्यादा टाइट ड्रेस पहनी हुई हैं कि तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे कि आखिर एक्ट्रेस सांस कैसे ले रही हैं. एक्ट्रेस ने जैसे ही पैपराजी को देखा तो किलर पोज देने लगीं. एक्ट्रेस का ये बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जान्हवी कपूर एयरपोर्ट पर दिखी अपने नए लुक और अंदाज में Janhvi Kapoor seen at the airport in her new look and style

जान्हवी कपूर एयरपोर्ट पर दिखी अपने नए लुक और अंदाज में,ऐसा लुक देख फैन्स एक झलक पाने को तरसे,बोले हार्टबीट की स्पीड हुई इतनी तेज

हद से ज्यादा टाइट है ड्रेस Dress is too tight
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की ये ड्रेस डल येलो कलर की प्रिंटेड है. जिस पर ना केवल साइड से कट लगा हुआ है.इसके साथ ही ये ड्रेस गले के साइड से भी काफी ज्यादा डीप है. इन फोटोज में जाह्नवी कपूर की ड्रेस टमी पर हद से ज्यादा टाइट है जिसे देखकर एक नजर में लगेगा कि जाह्नवी इस ड्रेस में कैसे सांस ले रही हैं. Read Also: Diwali Party: दिवाली पार्टी में कैटरीना कैफ के ट्रेडिशनल लुक ने मचाया तहलका, कातिलाना लुक देखकर दीवाने हो गए फैंस

ऐसा लुक देख फैन्स एक झलक पाने को तरसे Seeing such a look, the fans yearned to get a glimpse.

लगाया बोल्डनेस का तड़का applied a dash of boldness
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की इन फोटोज को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस ये ड्रेस ब्रालेस होकर पहनी है. इस ड्रेस से मैचिंग छोटा सा पर्स एक्ट्रेस कंधे पर टांगे हुए दिखीं. वहीं लुक की बात करें तो जाह्नवी कपूर ने सटल मेकअप के साथ बालों को ओपन किया है साथ ही हाई हील्स के जूते पहने.

ऐसा लुक देख फैन्स एक झलक पाने को तरसे Seeing such a look, the fans yearned to get a glimpse.

‘मिली’ फिल्म में आएंगी नजर Will be seen in the film ‘Mili’
जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. इस फिल्म के ट्रेलर में जाह्नवी मौत से लड़ती नजर आ रही हैं. ट्रेलर रिलीज के मौके पर मुंबई में आयोजित फंक्शन में जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के अलावा जाह्नवी के पिता और फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी नजर आए. ये फिल्म 4 नवंबर को रिलीज हो रही है

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “जान्हवी कपूर एयरपोर्ट पर दिखी अपने नए लुक और अंदाज में,ऐसा लुक देख फैन्स एक झलक पाने को तरसे,बोले हार्टबीट की स्पीड हुई इतनी तेज”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News