Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Jan Aashirvad Yatra – जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री आवास कर्ज माफी के लगे नारे

By
On:

दूसरे दिन झल्लार से शुरू हुई यात्रा

Jan Aashirvad Yatraझल्लार विक्की आर्य – भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा दूसरे दिन झल्लार से शुरू हुई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया। इसी दौरान कुछ लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री आवास कर्ज माफ के बैनर दिखाए गए और नारे लगाए गए।

जनआशीर्वाद यात्रा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रभारी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान, भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह चौहान, केंद्रीय समिति के सदस्य अलकेश आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, यात्रा प्रभारी देवदास खाड़े, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सचिन सक्सेना सहित स्थानीय भाजपा नेता की उपस्थिति में जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर लोगों को भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी गई।

वहीं पर एक और मुख्यमंत्री आवास योजना कर्ज माफी के भी बैनर दिखाए गए जिसमें पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री आवास योजना का कर्ज माफ करने की मांग की गई। श्री खंडेलवाल ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगे मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी। मिंडा जलाशय को लेकर भी कुछ लोगों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि जलाशय का पानी खेतों तक जल्द पहुंचाया जाए जिससे खेती के कार्य में सुविधा हो सके।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Jan Aashirvad Yatra – जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री आवास कर्ज माफी के लगे नारे”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News