Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने और भूस्खलन से तबाही, वैष्णो देवी मार्ग पर 31 की मौत

By
On:

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बादल फटने के बाद हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। कई इलाकों में जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के पास बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है, जिसमें अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है।

बादल फटने के बाद नदियाँ उफान पर

26 अगस्त को जम्मू में बादल फटने की घटना के बाद नदियाँ उफान पर हैं। पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर, पेड़ और मलबा नीचे गिर आया। इस आपदा की चपेट में कई घर और सड़कें आ गए। वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर भी भूस्खलन हुआ, जिसके कारण श्रद्धालुओं की आवाजाही बाधित हो गई।

मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा

पहले मृतकों की संख्या 6 बताई जा रही थी, लेकिन ताज़ा जानकारी के अनुसार यह आंकड़ा बढ़कर 31 तक पहुंच गया है। रेस्क्यू टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़िए:Gold Price: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, जानिए क्यों बढ़ी कीमतें

प्रशासन और सुरक्षा बल अलर्ट

एसएसपी रियासी परविंदर सिंह ने जानकारी दी कि भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में 31 लोगों की मौत हो चुकी है। सेना, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। वहीं, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अफवाहों से बचें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News