जल्द ही शादी करने जा रहे है ये स्टार्स अभी तक रहते थे लिवइन में अब लगे 7 फेरे।

By
On:
Follow Us

Bollywood Wedding: इस साल कैटरीना कैफ-विक्की कौशल जल्द ही शादी करने जा रहे है ये स्टार्स अभी तक रहते थे लिवइन में अब लगे 7 फेरे। (Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding) से लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt wedding) तक, कई स्टार कपल्स ने शादी की है. अब एक महीने से कम में एक और स्टार कपल सात फेरे लेने वाला है..

Richa Chadha Ali Fazal: कई ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं जिन्होंने शादी तो नहीं की है लेकिन एक साथ रहते हैं और अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलेआम बात भी करते हैं. ऐसा ही एक कपल रिचा चड्ढा और अली फजल (Richa Chadha Ali Fazal) है. बेहतरीन एक्टर्स, दोनों ही कई साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और अपने रिश्ते को लेकर मीडिया के सामने काफी ओपन भी हैं. बता दें कि कुछ समय से दोनों की शादी को लेकर कई खबरें आ रही हैं और अब कन्फर्म हो गया है कि ये स्टार कपल किस दिन शादी (Ali Fazal Richa Chadha Wedding) कर रहे हैं और शादी का वेन्यू क्या होगा..  

महीना भी नहीं बचा Richa-Ali की शादी में

बता दें कि ETimes की एक रिपोर्ट में यह कन्फर्म कर दिया गया है कि रिचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) किस दिन और कहां शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रिचा और अली 6 अक्टूबर, 2022 को शादी करेंगे और 7 अक्टूबर, 2022 को एक शानदार रिसेप्शन पार्टी भी रखेंगे. ये शादी और रिसेप्शन, दोनों ही मुंबई में हो रहे हैं. 

सितंबर में ही शुरू हो जाएंगे शादी के फंक्शन्स 

रिचा और अली की शादी तो अक्टूबर के पहले हफ्ते में है लेकिन प्री वेडिंग फंक्शन्स सितंबर, 2022 के आखिरी हफ्ते में ही शुरू हो जाएंगे. ETimes की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि सितंबर के एंड में होने वाले प्री वेडिंग फंक्शन्स दिल्ली के पास, एक रॉयल हेरिटेज फोर्ट में आयोजित होंगे और तीन दिन तक चलेंगे. 2 अक्टूबर, 2022 को ये फंक्शन्स खत्म हो जाएंगे जिसके बाद सभी लोग शादी के लिए मुंबई आ जाएंगे. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिचा और अली काफी समय से शादी करना चाह रहे थे लेकिन कोविड और ऐसे कई कारणों की वजह से विवाह डिले हो रहा था. अब फाइनली दोनों पति पत्नी बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. 

जल्द ही शादी करने जा रहे है ये स्टार्स अभी तक रहते थे लिवइन में अब लगे 7 फेरे।

61 thoughts on “जल्द ही शादी करने जा रहे है ये स्टार्स अभी तक रहते थे लिवइन में अब लगे 7 फेरे।”

  1. Howdy! Do you know if they make any plugins to assist with
    Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog to rank
    for some targeted keywords but I’m not seeing very good
    success. If you know of any please share. Kudos! You can read similar article here:
    Eco blankets

  2. เล่นเกมสล็อตแตกง่าย โบนัสแตกหนักทุกเกม spinix 282 รวมทุกค่ายดัง สมัครง่ายผ่านเว็บตรง รับโปรพิเศษฟรีทันที พร้อมลุ้นแจ็คพอตใหญ่ได้ทุกวัน!

  3. สนุกกับเกมสล็อตครบทุกค่ายดัง spinix 282 เว็บตรงไม่ผ่านเอเย่นต์ โบนัสแตกหนัก แจ็คพอตใหญ่ทุกวัน!

  4. เกมสล็อตออนไลน์ยอดฮิต spinix 666r สมัครง่ายผ่านเว็บตรง รวมทุกค่าย โบนัสแตกหนัก แจ็คพอตใหญ่แจกจริง!

Leave a Comment