Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Jal Sankat – ट्यूवबेल की मोटर जलने से गहराया जलसंकट

By
On:

गेहूँबारसा में हैंडपंप पर लग रही लंबी कतार

Jal Sankatआठनेर(निखिल सोनी) ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम गेहूंबारसा में नलजल योजना के ट्यूवबेल की मोटर जल जाने से ग्राम में जलसंकट गहराया गया है। पानी लेने के लिए महिलाओं की भीड़ हैण्डपंप पर लगने लगी है। गांव में मात्र एक ही हैंडपंप हैं जिससे ग्रामीणों को पानी भरना पड़ रहा है। यहां भी भारी भीड़ उमड़ी है। ग्रामीण प्रफुल्ल कआवनपुरे ने बताया कि सितंबर महीने की शुरुआत के पहले दिन हैंडपंप पर महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई थी। यहां पर पानी के बर्तन लेकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने पंचायत संरपच सचिव को इसकी सूचना दी है।

ट्यूवबेल की मोटर जलने से हुई समस्या | Jal Sankat

गेहूँबारसा में भीषण पेयजल संकट की वजह यहां के टूयूबेल की मोटर जल गई है। पंचायत द्वारा व्यवस्था बनाई जा रही है। ग्रामीणों ने तत्काल व्यवस्था सुधारने मांग की है। इधर गांव की नल-जल योजना भी बन्द पड़ी है।

इनका कहना… | Jal Sankat

टूयुबेल की मोटर जल गई थी सुधारने मेकैनिक के पास दिया है। शीघ्र सुधार कार्य करने प्रयास किया जा रहा है।

राजाराम साहू, सचिव, गेहूंबारसा पंचायत।
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News