7 बजे तक की थी डेडलाइन, फिर भी नहीं दिया जवाब
Jairam Ramesh – देश में लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले गृह मंत्री द्वारा 150 कलेक्टर्स को फोन पर धमकाने के आरोपों के मामले में कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने दूसरे दिन भी चुनाव आयोग को सबूत नहीं दिए । सबूत जमा करने की डेडलाइन शाम 7 बजे खत्म हो गई।
- ये खबर भी पढ़िए :- Viral Dance Video: हरियाणवी गाने पर ताऊ ने किया धोती फाड़ डांस! वीडियो देख आप भी हो जाओगे ताऊ के फैन
7 दिन का वक्त मांगा | Jairam Ramesh
जयराम ने 7 दिन का वक्त मांगा था, जिसे चुनाव आयोग ने ठुकरा दिया। इससे पहले, रविवार को चुनाव आयोग ने जयराम के आरोपों का संज्ञान लिया था और पत्र लिखकर शाम 7 बजे तक संबंधित डिटेल साझा करने को कहा था। लेकिन कांग्रेस नेता ने उस समय भी कोई जवाब नहीं दिया था।
कमीशन ने जयराम रमेश को पत्र लिखकर कहा कि आचार संहिता लागू होने के दौरान सभी अधिकारी चुनाव आयोग को रिपोर्ट करते हैं। अब तक किसी जिलाधिकारी (DM) ने ऐसी जानकारी नहीं दी है, जैसी आप दावा कर रहे हैं। वोट काउंटिंग की प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण ड्यूटी है, जो हर रिटर्निंग अफसर को सौंपी जाती है। आपके बयान से इस प्रक्रिया पर संदेह उत्पन्न हो सकता है, इसलिए इस पर ध्यान देना जरूरी है।

कमीशन ने आगे कहा कि आप एक राष्ट्रीय पार्टी के जिम्मेदार, अनुभवी और वरिष्ठ नेता हैं। आपने काउंटिंग की तारीख से पहले जो बयान दिया, वह आपके अनुसार सही फैक्ट और जानकारी पर आधारित है। इसलिए, आपसे अनुरोध है कि उन 150 जिलाधिकारियों की जानकारी दें, जिन्हें आप दावा कर रहे हैं कि गृह मंत्री ने फोन किया था। इसके साथ ही, तथ्यात्मक जानकारी और अपने दावे का आधार भी बताएं। यह जानकारी आप 2 जून को शाम 7 बजे तक दें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। साभार