बैतूल – Jail me bandhengi rakhi – कोविड के दौरान जेल में मुलाकात पर लगाए गए प्रतिबंध के चलते बहनों को रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का मौका नहीं मिला । इसको लेकर गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को घोषणा की 11 अगस्त और 12 अगस्त को बहने अपने कैदी भाइयों को जेल में जाकर राखी बांध सकेंगी ।
डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उनके संज्ञान में आया है कुछ जेल में बहनों को अपने भाइयों को राखी बांधने में दिक्कत आई है । बैतूल जेल के जेलर योगेंद्र पंवार ने बताया कि जेल उपमहानिरीक्षक जेल मुख्यालय भोपाल के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि । 11 एवं 12 अगस्त को बहने अपने बंदी भाइयों को राखी बांध सकती हैं ।
श्री पवार ने बताया कि आज गुरुवार को भी रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर जेल में बंद बंदियों को उनके महिला परिजनों से इंटर काम के माध्यम से विशेष मुलाकात दी गई। महिला परिजनों द्वारा लाई गई राखी, फल, कुमकुम ,चावल ,रुमाल तथा मिठाई प्रदाय करवाया गया ।
इस अवसर पर बंधुओं तथा परिजनों में विशेष उत्साह उल्लास दिखा जेल स्टाफ के द्वारा बहुत ही विनम्रता तथा अनुशासित तरीके से मुलाकात कराई गई । रक्षाबंधन पर आए परिजनों को बैठने की व्यवस्था की गई और मुलाकात के लिए लाउडस्पीकर माइक की व्यवस्था की गई ।
श्री पंवार ने बताया कि बैतूल जिला जेल में 12 अगस्त को भी मुलाकात रहेगी और अब बहने अपने बंदी भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी ।