Jacket Cleaning Tips At Home: सर्दियों में सबसे ज्यादा अगर कोई कपड़ा गंदा होता है, तो वह है जैकेट। धूल मिट्टी, खाने के दाग और रोज पहनने की वजह से जैकेट जल्दी मैली हो जाती है। खासकर बच्चों की जैकेट तो कुछ ही दिनों में पहचान में नहीं आती। ऐसे में हर बार ड्राई क्लीन कराना महंगा भी पड़ता है। अच्छी बात यह है कि आप जैकेट को घर पर ही आसानी से धो सकते हैं।
घर पर हाथ से जैकेट धोने का आसान तरीका
जैकेट को हाथ से धोना सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है। इसके लिए एक बाल्टी में हल्का गुनगुना पानी लें। अब इसमें ऊनी कपड़ों के लिए इस्तेमाल होने वाला लिक्विड डिटर्जेंट या कोई माइल्ड वॉश डालें। जैकेट को पूरी तरह पानी में डुबो दें और करीब 30 मिनट के लिए भिगोकर छोड़ दें। इससे जैकेट में जमी गंदगी अपने आप ढीली हो जाती है। अब सॉफ्ट ब्रश से कॉलर और स्लीव्स को हल्के हाथ से साफ करें। इसके बाद साफ पानी से अच्छे से धो लें।
पफर जैकेट को कैसे करें साफ
पफर जैकेट दिखने में मोटी और भारी लगती है, लेकिन इसे साफ करना काफी आसान होता है। ये जैकेट जल्दी गंदी होती हैं, लेकिन सही तरीके से धोने पर उतनी ही जल्दी साफ भी हो जाती हैं। ध्यान रखें कि पफर जैकेट को मरोड़कर न निचोड़ें, बल्कि हल्के हाथ से पानी निकालें और धूप में उल्टा करके सुखाएं। इससे जैकेट अपनी फुलावट बनाए रखती है।
वॉशिंग मशीन में जैकेट धोने का तरीका
अगर आप मशीन से जैकेट धोना चाहते हैं, तो यह भी बिल्कुल सुरक्षित है। एक बार में दो से तीन जैकेट तक धो सकते हैं। धोने से पहले जैकेट की चेन और बटन बंद कर दें। मशीन में डेलिकेट या वूलन मोड चुनें। इससे जैकेट को नुकसान नहीं होगा और अच्छे से साफ भी हो जाएगी। मशीन से निकलने के बाद जैकेट को धूप में अच्छी तरह सुखाएं।
जैकेट धोने से पहले ध्यान रखने वाली बातें
जैकेट धोने से पहले उसकी जेब जरूर चेक करें। कई बार सिक्के या धातु की चीजें मशीन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। अगर जैकेट पर प्रिंट है तो उसे उल्टा करके धोना बेहतर होता है। हुड या फर लगी जैकेट हो तो उसे अलग से धोएं। ज्यादा जिद्दी दाग हों तो पहले थोड़ा डिटर्जेंट लगाकर हल्के हाथ से साफ करें।
Read Also:iPhone 18 Pro में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव? डिजाइन से लेकर कीमत तक कितना अलग होगा iPhone 17 Pro से
सही तरीके से सुखाने का तरीका
जैकेट को हमेशा खुली हवा और धूप में सुखाएं। बीच बीच में जैकेट को हल्का सा झटक दें ताकि अंदर की भरावट सही बनी रहे। पूरी तरह सूखने के बाद जैकेट नई जैसी चमकने लगेगी और बदबू भी नहीं आएगी।





