Jabalpur Ke Bhajibade: जबलपुर के फेमस भाजीबड़े बनाये अब घर पर, घर वाले हो जायगे खुश,

By
On:
Follow Us

Jabalpur Ke Bhajibade Recipe In Hindi: पेश है मध्य प्रदेश एक और स्वादिष्ट स्ट्रीट फ़ूड – अलग-अलग सब्ज़ियों से बना फ्रिटर, लेकिन मुख्य रूप से इसमें पालक और मेथी का उपयोग किया जाता है तब यह भाजी वड़ा तैयार किया जाता है.

यह भी पढ़े – MAHINDRA CARS : Mahindra XUV 700 के फैंस के लिए बड़ी खबर,जल्द आ रहा है MARKET में नया VERIENT

कुल समय – 25 मिनट
तैयारी का समय- 15 मिनट
पकने का समय- 10 मिनट
कितने लोगों के लिए- 2

भाजी वड़ा की सामग्री | Jabalpur Ke Bhajibade

1 कप पालक, टुकड़ों में कटा हुआ1/2 कप मेथी, टुकड़ों में कटा हुआ1/2 कप प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ1 टी स्पून अदरक, टुकड़ों में कटा हुआ1 टी स्पून लहसुन1 टी स्पून हरी मिर्च1/2 टी स्पून जीरा पाउडर1/2 टी स्पून धनिया पाउडरजरूरत के मुताबिक बेसन का आटाजरूरत के मुताबिक नमकतलने के लिए तेल

भाजी वड़ा बनाने की वि​धि | Jabalpur Ke Bhajibade

1.कटी हुई पालक, मेथी, प्याज, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को एक बाउल में मिला लें.
2.इसमें बेसन, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और जरूरत के अनुसार नमक डालें.
3.कम से कम पानी डालें या ना डालें क्योंकि मिश्रण में थोड़ी नमी भी रह जाएगी.
4.अच्छी तरह मिला लें और नरम मिश्रण बना लें.
5.इस मिश्रण के मीडियम आकार के गोले लें और 2 मिनट के लिए फ्राई करें. तेल से निकाल कर ठंडा होने दें.
6.ठंडा होने के बाद, इन बॉल्स को उठाकर अपनी हथेली में दबाकर चपटे वड़े बना लें.
7.एक्ट्रा क्रंच के लिए इन्हें 2 मिनट के लिए फिर से फ्रसदऔर गरमागरम परोसें.

यह भी पढ़े – LPG Gas Cylinder Latest news: जाने सिलेंडर की नई कीमत, लोगो के चेहरे पर आई मुस्कान –

Leave a Comment