ITR Filing 2025:इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है। अगर आपने अब तक ITR फाइल नहीं किया है तो घबराने की ज़रूरत नहीं। बिना CA की मदद लिए आप खुद ऑनलाइन ITR फाइलिंग कर सकते हैं। इसके लिए बस आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाकर कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
रिटर्न फाइल करने से पहले रखें ध्यान
अगर आपकी सालाना सैलरी 5 लाख रुपये से कम है, तो सिर्फ आधार और पैन कार्ड की जरूरत होगी, किसी अन्य डॉक्यूमेंट जैसे Form 16 की ज़रूरत नहीं। लेकिन अगर सैलरी 5 लाख से ज्यादा है तो Form 16 ज़रूरी है। वहीं अगर टैक्स पहले से कटा है तो सेविंग्स प्रूफ की कॉपी भी लगानी होगी।
सबसे पहले करें रजिस्ट्रेशन और लॉगिन
ITR फाइल करने के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। इसके लिए www.incometax.gov.in पर जाएं। नए यूजर्स को “Register” पर क्लिक कर PAN, आधार और जरूरी डिटेल भरनी होगी। पहले से रजिस्टर्ड यूजर्स PAN (User ID), पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन कर सकते हैं।
सही ITR फॉर्म का चुनाव करें
ITR फॉर्म का चुनाव आपकी इनकम के सोर्स पर निर्भर करता है। वेबसाइट पर “Which ITR should I file?” पर क्लिक करके सही फॉर्म चुन सकते हैं।
- ITR-1: 50 लाख तक की सैलरी, एक मकान या इंटरेस्ट इनकम।
- ITR-2: कैपिटल गेन, विदेशी इनकम या एक से ज्यादा प्रॉपर्टी।
- ITR-3: बिज़नेस और प्रोफेशनल इनकम।
ITR फाइलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- पैन और आधार कार्ड
- Form 16 (सैलरी वालों के लिए)
- बैंक स्टेटमेंट और FD/इंटरेस्ट डिटेल
- निवेश और टैक्स डिडक्शन प्रूफ (80C, 80D आदि)
- कैपिटल गेन से जुड़ी जानकारी (अगर हो)
लॉगिन के बाद e-File > Income Tax Return > File Income Tax Return पर क्लिक करें। यहां PAN और आधार से जुड़ा डेटा (TDS, सैलरी आदि) पहले से भरा मिलेगा। उसे ध्यान से चेक करें और ज़रूरी बदलाव करें।
यह भी पढ़िए:Oppo F27 Pro+ : दमदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च
टैक्स कैलकुलेशन और ई-वेरिफिकेशन
फॉर्म भरने के बाद सिस्टम आपका टैक्स कैलकुलेशन करेगा। अगर टैक्स देय है तो पोर्टल से ही नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पेमेंट करें। अगर रिफंड बनता है तो सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएगा। सबमिट करने के बाद ITR को ई-वेरिफाई करना जरूरी है।
वेरिफिकेशन के ऑप्शन: आधार OTP, नेट बैंकिंग, DSC या EVC। अगर यह संभव न हो तो ITR-V डाउनलोड करके 30 दिन के भीतर CPC बेंगलुरु भेजें। सबमिशन के बाद ITR-V रिसीट डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।