बच्चों के जन्म के बाद जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है बेहद जरूरी, जानें ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया, बच्चों के जन्म के बाद उनके नाम कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बनवाने होते हैं. उन्हीं में से सबसे पहला और महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जन्म प्रमाण पत्र. इस प्रमाण पत्र की जरूरत स्कूल-कॉलेज में एडमिशन से लेकर सरकारी और गैर-सरकारी कार्यों के लिए भी पड़ती है. पहले के समय जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया काफी जटिल होती थी, लेकिन अब यह काफी आसान हो गई है. आइए, इस लेख में हम आपको जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़े- Netflix पर फ्री में कैसे देखें मूवी और वेब सीरीज? जाने
जन्म प्रमाण पत्र क्यों जरूरी?
आधार कार्ड भले ही बहुत जरूरी है, लेकिन उससे पहले बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना कानूनी रूप से सबसे अहम दस्तावेज होता है. बच्चों के जन्म के बाद उनके नाम पर कुछ दस्तावेज बनवाने आवश्यक होते हैं, जिनमें से एक जन्म प्रमाण पत्र भी है.
जन्म प्रमाण पत्र स्कूल-कॉलेज में एडमिशन के साथ-साथ सरकारी और गैर-सरकारी कार्यों के लिए भी जरूरी होता है. अच्छी बात यह है कि अब जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है. आप घर बैठे ही बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं.
ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं आवेदन
जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन के साथ-साथ अब ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है. ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सरकारी कार्यालय जाना होगा.
ये भी पढ़े- 1 जुलाई से बदल जाएगा सिम कार्ड का नियम, ये जरूरी काम नहीं कर पाएंगे, Airtel, Jio, Vi यूजर्स
वहीं, ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको अपने राज्य के नागरिक सेवाओं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ध्यान दें कि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं.
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- अस्पताल द्वारा प्रदान किया गया जन्म प्रमाण पत्र (Birth Letter)
- माता-पिता का आधार कार्ड
- विवाह प्रमाण पत्र की प्रति (Marriage Certificate)
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पता का प्रमाण (Address Proof)
- मोबाइल नंबर
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अपने राज्य के नागरिक सेवाओं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और “जन सामान्य पंजीकरण” (General Public Sign Up) के विकल्प को चुनें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें और फिर “रजिस्टर” (Register) पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.
- अब यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें और “जन्म प्रमाण पत्र” (Birth Certificate) के विकल्प को चुनें.
- इसके बाद आवेदन के लिए फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको जरूरी जानकारी भरनी होगी.
- सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद आपको जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट कर दें, फिर लगभग 1 हफ्ते के अंदर जन्म प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो जाएगा.