ISRO Recruitment 2024 – ISRO में विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10 फरवरी से पहले करे आवेदन,
ISRO Recruitment 2024 – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने वैज्ञानिकों/इंजीनियरों, टेक्निकल असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रारंभिक और अंतिम तिथियां 10 फरवरी को जारी की जाएंगी. इसरो का विज्ञापन 27 जनवरी – 02 फरवरी 2024 को रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया था. जो युवा इसरो का हिस्सा बनना चाहते हैं उनके लिए इससे सुनहरा अवसर नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़े – Bajaj Pulsar 2023 मॉडल ख़रीदे मात्र 65 हज़ार में, जानिए कैसे करे अपने नाम,
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने वैज्ञानिकों/इंजीनियरों, टेक्निकल असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट सहित कुल 224 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसरो ने नोटिफिकेशन में कहा, विज्ञापन संख्या यूआरएससी:01:2024 – विज्ञापन संख्या यूआरएससी:01:2024 दिनांक 27.01.2024 को प्रकाशित विज्ञापन संख्या यूआरएससी:01:2024 के संबंध में ऑनलाइन आवेदन खोलने/प्राप्त करने की तिथि और ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार/रोज़गार समाचार में 10.02.2024 को प्रकाशित की जाएगी.”
इन पदों पर होंगी भर्तियां
वैज्ञानिक/इंजीनियर: 5 पद
टेक्निकल असिस्टेंट: 55 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट: 6 पद
लाइब्रेरी असिस्टेंट: 1 पद
टेक्निशियन-बी/ड्राफ्ट्समैन बी: 142 पद
फायरमैन ए: 3 पद
रसोइया: 4 पद
लाइट व्हीकल ड्राइवर ए: 6 पद
हेवी व्हीकल ड्राइवर ए: 2 पद