Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ISIS Terrorists Arrested in Gujarat: ATS ने तीन ISIS से जुड़े आतंकियों को दबोचा, जानिए क्या थी खतरनाक प्लानिंग

By
On:

ISIS Terrorists Arrested in Gujarat : देश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी आतंकी साज़िश को नाकाम कर दिया है। गुजरात ATS और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन ISIS से जुड़े आतंकियों (ISIS Terrorists) को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी लंबे समय से निगरानी में थे और गुजरात पहुंचते ही इन्हें धर दबोचा गया। बताया जा रहा है कि ये आतंकी देश के कई राज्यों में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।

एक साल से एजेंसियों की निगरानी में थे आतंकी

सूत्रों के अनुसार, गुजरात में पकड़े गए तीनों आतंकी पिछले एक साल से इंटेलिजेंस एजेंसियों की रडार पर थे। एजेंसियां इनके मूवमेंट और गतिविधियों पर लगातार नज़र रख रही थीं।जैसे ही जानकारी मिली कि ये लोग गुजरात आने वाले हैं, ATS ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ये आतंकी दो अलग-अलग ISIS मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं और देश के अलग-अलग राज्यों में हथियार पहुंचाने की योजना बना रहे थे।

गुजरात क्यों पहुंचे थे आतंकी? जानिए पूरी कहानी

गुजरात ATS के अनुसार, इन आतंकियों का मुख्य मकसद हथियारों का आदान-प्रदान करना था। ये गुजरात में एक गुप्त ठिकाने से हथियार लेकर दूसरे राज्यों में सप्लाई करने की योजना बना रहे थे।अगर ये साज़िश कामयाब हो जाती, तो देश के कई हिस्सों में बड़े आतंकी हमलों की आशंका थी। लेकिन समय रहते एजेंसियों ने इनकी योजना को नाकाम कर दिया।

राजस्थान में भी ATS की बड़ी कार्रवाई

इससे पहले राजस्थान ATS ने भी एक बड़ी कार्रवाई की थी। सांचौर के मौलवी उसामा उमर को गिरफ्तार किया गया था, जो अफगान आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़ा हुआ था।चार साल से वह संगठन के टॉप कमांडर के संपर्क में था और भारत में युवाओं को आतंकी संगठन से जोड़ने की कोशिश कर रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि उसामा ने चार अन्य संदिग्धों पर संगठन में शामिल होने का दबाव बनाया था।

Read Also:Jammu Kashmir Operation Pimple: जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा एक्शन: ‘ऑपरेशन पिम्पल’ में दो आतंकियों का किया सफाया

ATS की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

गुजरात ATS और केंद्रीय एजेंसियों की सतर्कता ने एक बड़ी आतंकी साज़िश को विफल कर दिया।
तीनों आतंकियों से अब लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि उनके नेटवर्क और फंडिंग के स्रोत का पता लगाया जा सके। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस कार्रवाई से देश में ISIS के फैलते नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News