Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ishan Kishan का बल्ला फिर गरजा, ताबड़तोड़ पारी से Team India में वापसी का दावा मजबूत

By
On:

Ishan Kishan: टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका बल्ला एक बार फिर जोरदार तरीके से बोला। लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से खेली गई उनकी ताबड़तोड़ पारी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। ईशान लगातार रन बनाकर एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का मजबूत दावा ठोक रहे हैं।

सौराष्ट्र के खिलाफ ईशान किशन की धमाकेदार पारी

2 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में ईशान किशन ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 50 गेंदों में 93 रन की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट रहा 186। हालांकि जयदेव उनादकट ने उनका विकेट लेकर उन्हें शतक से वंचित कर दिया।

लगातर शानदार फॉर्म में ईशान

ईशान किशन इस टूर्नामेंट में लगातार प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं। टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद से वे हर मैच में बेहतर खेल दिखा रहे हैं। बल्लेबाजी में उनका आत्मविश्वास और शॉट सिलेक्शन कमाल का नजर आ रहा है। यही फॉर्म उन्हें टीम इंडिया की दहलीज तक फिर से पहुंचा सकता है।

ईशान की कप्तानी में झारखंड का बड़ा स्कोर

ईशान की पारी की बदौलत झारखंड ने 20 ओवर में 209/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उनके अलावा विराट सिंह ने 14 गेंदों में 20 रन, रॉबिन मिन्ज़ ने 18 गेंदों में 28 रन और अंकुल रॉय ने 18 गेंदों पर 27 रन बनाए। पूरी टीम ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया।

त्रिपुरा के खिलाफ भी जड़ा था ताबड़तोड़ शतक

इससे पहले त्रिपुरा के खिलाफ मैच में भी ईशान किशन का बल्ला जोरदार तरीके से बोला था। उन्होंने मात्र 50 गेंदों में 113 रन बनाए थे, जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत झारखंड ने 185/2 का लक्ष्य 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

Read Also:December 2025 Vivah Muhurat: दिसंबर में सगाई और शादी के सबसे शुभ दिन, जानें आपका ‘परफेक्ट’ मुहूर्त कौन-सा है

टीम इंडिया में वापसी के संकेत?

ईशान किशन ने आखिरी बार 2023 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान अब लगातार धुआंधार पारी खेलकर चयनकर्ताओं पर जोरदार दबाव बना रहे हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म और एग्रेसिव क्रिकेट देखकर फैंस भी कह रहे हैं कि ईशान की टीम इंडिया में वापसी अब ज्यादा दूर नहीं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News