Search E-Paper WhatsApp

ईशा मालवीय ने ‘नागिन’ के लीड रोल पर चुप्पी तोड़ी, कहा….

By
On:

एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन’ के जरिए कई एक्ट्रेस टीवी पर मशहूर हो गईं। यही कारण है कि इस सीरियल का हिस्सा कई एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। कुछ समय पहले ईशा मालवीय का नाम भी ‘नागिन’ के अगले सीजन के लिए सामने आया। प्रोडक्शन हाउस ने इस पर अब तक कुछ नहीं कहा है लेकिन ईशा मालवीय ने हाल ही में इस बारे में बात की। 

नागिन का हिस्सा बनने पर ईशा ने क्या कहा 
ईशा मालवीय ने ‘नागिन’ सीरियल के बारे में बात की। वह कहती हैं, ‘मैं इस बारे में अभी कुछ नहीं जानती हूं। अगर आप ऐसा कुछ होते हुए देखना चाहते हैं तो एकता कपूर मैम को मैसेज कीजिए।’ इस जवाब के जरिए ईशा ने यह तो जता ही दिया कि वह ‘नागिन’ सीरियल का हिस्सा बनना चाहती हैं। 

खतरों के खिलाड़ी को लेकर भी बोलीं
आगे ईशा मालवीय से सवाल किया गया कि क्या वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ का हिस्सा बनना पसंद करेंगी। इस पर ईशा ने कहा, ‘मैं किसी भी प्रोजेक्ट को मना नहीं करती हूं। इसलिए ‘खतरों के खिलाड़ी’ भी करना चाहूंगी।’ ईशा को एडवेंचर, एक्शन करने का शौक है। 

‘बिग बॉस 17’ के कारण चर्चा में आईं ईशा 
ईशा मालवीय कुछ महीनों पहले रियालिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में नजर आईं। वह कई हफ्तों तक इस शो में बनी रहीं। इस शो के जरिए ही ईशा की फैन फाॅलोइंग काफी बढ़ गई थी। शो से निकलने के बाद ईशा ने कुछ म्यूजिक वीडियोज में काम किया।  

ईशा मालवीय का करियर फ्रंट 
ईशा मालवीय पिछले साल एक सीरियल ‘लवली लोला’ में गौहर खान के साथ नजर आई थीं। इस सीरियल में मां-बेटी के रिश्ते की अनोखी कहानी को दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर भी बतौर फैशन इंफ्लुएंसर ईशा सक्रिय रही हैं।  

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News