इस त्यौहार में है आपका कार खरीदने का प्लान तो घर लाये सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी SCORPIO CLASSIC

By
On:
Follow Us

Mahindra ने अपनी मशहूर Scorpio Classic का अपडेटेड वर्जन अगस्त के महीने में लॉन्च किया था और तब से इसे भारतीय ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. सितंबर महीने की बात करें तो स्कॉर्पियो क्लासिक की पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बुकिंग हुई थी। इस बात का खुलासा महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट में किया।

आनंद महिंद्रा ने कहा ओल्ड इज गोल्ड

आनंद महिंद्रा ने कहा ओल्ड इज गोल्ड

आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘सितंबर शानदार रहा। लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि सभी कारों में सबसे तेज बुकिंग स्कॉर्पियो क्लासिक की रही। यह पहली स्कॉर्पियो की पुरानी यादों को वापस लाता है, जिसे 2002 में लॉन्च किया गया था। स्पष्ट रूप से ओल्ड गोल्ड है। ,

सितंबर में तोड़े गए बुकिंग के सारे रिकॉर्ड

सितंबर में तोड़े गए बुकिंग के सारे रिकॉर्ड

Mahindra Scorpio Classic की लॉन्चिंग के साथ ही इसकी जबरदस्त बुकिंग देखने को मिल रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कॉर्पियो क्लासिक की बुकिंग विंडो खुलने के 30 मिनट के अंदर ही एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिल गई। वहीं, अकेले अगस्त महीने में 7,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि, पिछले महीने इसे कितनी बुकिंग मिली है, इसका फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है।

mHawk डीजल इंजन के साथ ऑल-एल्युमिनियम लाइटवेट GEN-2

mHawk डीजल इंजन के साथ ऑल-एल्युमिनियम लाइटवेट GEN-2

नया महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एक ऑल-एल्युमिनियम लाइटवेट GEN-2 mHawk डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो 132PS की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 1,000rpm पर 230Nm का लो-एंड टॉर्क जेनरेट करती है। इसके साथ ही रेड रेज, नेपाली बैक, डीएसएटी सिल्वर, पर्ल व्हाइट और गैलेक्सी ग्रे में कई कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

ग्राहक की पहली पसंद के साथ कम बजट में सबसे अच्छा विकल्प

ग्राहक की पहली पसंद के साथ कम बजट में सबसे अच्छा विकल्प

स्कॉर्पियो को दो ट्रिम्स क्लासिक एस और क्लासिक एस11 में पेश किया गया है। स्कॉर्पियो एस की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है। वहीं, Scorpio S11 की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये है।

इस त्यौहार में है आपका कार खरीदने का प्लान तो घर लाये सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी SCORPIO CLASSIC

Leave a Comment