Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IRCTC me milegi ye suvidha : तुरंत बुक होगी टिकट, तत्काल आएगा रिफंड

By
On:
अक्सर देखा जाता है की जब आप ट्रैन में सफर करते हैं तो हमें कन्फर्म टिकट चाहिए होती है जिससे सफर आराम से बीते अगर पहले से टिकट बुक करवा ली तो ठीक बाकि अगर तुरंत कहीं जाना पड़ जाए तो हम एजेंट के पास जाते है या फिर तत्काल में ज्यादा पैसे देकर टिकट बुक करवाते हैं। 
एप पर ही मिलेगा कन्फर्म टिकट 
कई बार ऐसा होता है कि रेल से सफर करने वाले यात्रियों को अचानक यात्रा करना पड़ जाता है. लेकिन अचानक से ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलने में मुश्किल होती है. ऐसे में, फिर आप या तो एजेंट की तरफ रुख करते हैं या फिर तत्काल टिकट की कोशिश करते हैं. लेकिन तत्काल टिकट मिलना भी आसान नहीं होता है. ऐसी स्थिति के लिए रेलवे के इस सर्विस से आम लोगों को सुविधा होगी. आईआरसीटीसीटी के प्रीमियम पार्टनर की तरफ से ‘कंफर्म टिकट; नाम से इस एप को दिखाया गया है. 
एप के ये महत्वपूर्ण फायदे 
– रेलवे की तरफ से लॉन्च किये गए इस ऐप पर आपको ट्रेन के लिए तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की जानकारी मिलती है.

– इसके अलावा आप अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर भी खाली सीट बहुत आसानी से खोज सकते हैं.
– इसके साथ ही आपको इस ऐप पर घर बैठे ही संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में बची हुई तत्काल टिकट की जानकारी मिलती है.
– इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
– इस एप में टिकट बुकिंग के लिए एक मास्टर लिस्ट भी है जिससे टिकट बुकिंग के लिए आपका समय बर्बाद नहीं होगा. 

ये रहेगी समय सीमा 
इस ऐप पर यात्री सुबह 10 बजे से ही तत्काल टिकट अपने सेव डाटा के जरिए बुक कर सकते हैं.

इसके बाद यहां आप इस टिकट की ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे.
ध्यान रहे कि टिकट बुक होने के बाद भी टिकट वेटिंग में हो सकता है.
​इस एप को आप आईआरसीटीसी नेक्सट जेनरेशन मोबाइल एप से भी डाउनलोड कर सकते हैं. 

Source – Internet  

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News