IRCTC ने दूर की सभी चिंताएं! अब दोस्त या रिश्तेदार किसी की भी कर सकते है टिकट बुक

By
On:
Follow Us

IRCTC ने दूर की सभी चिंताएं! अब दोस्त या रिश्तेदार किसी की भी कर सकते है टिकट बुक, कभी सोचा था कि किसी दोस्त या रिश्तेदार के लिए रेलवे टिकट बुक कराना आपके लिए परेशानी बन सकता है? जी हां, सोशल मीडिया पर अफवाहें तेजी से फैलती हैं, उन्हीं में से एक ये भी है. कुछ समय से ये खबर उड़ाई जा रही है कि IRCTC अब सिर्फ खून के रिश्तेदारों या उसी उपनाम वाले लोगों के लिए ही टिकट बुक कराएगा. और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है, जेल भी जाना पड़ सकता है!

ये भी पढ़े- ढोलक की धुन पर शख्स ने गाया ऐसा गाना! जिसे सुनकर बड़े-बड़े सिंगर भी रह गये दंग, देखे वीडियो

लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है. रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने खुद इस खबर को गलत बताया है.

क्या है ये अफवाह?

सोशल मीडिया पर ये अफवाह तेजी से फैल रही थी कि IRCTC अब सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए टिकट बुक कराएगा जिनका खून का रिश्ता है या फिर उपनाम बिल्कुल एक जैसा है. इतना ही नहीं, ऐसा ना करने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना या फिर 3 साल तक की जेल या दोनों भी हो सकती है.

IRCTC का जवाब

IRCTC ने इस खबर को पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया है. IRCTC ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में साफ कहा है कि “ई-टिकट बुकिंग को लेकर जो खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं वो गलत और गुमराह करने वाली हैं.”

ये भी पढ़े- Ladli Behna Yojana की 14वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट, 10 तारीख को नहीं बल्कि इस दिन आएगी राशि 

IRCTC की इन 3 बातों का रखें ध्यान

अफवाहों को सुनकर आप थोड़े परेशान जरूर हुए होंगे, लेकिन अब राहत की सांस ले सकते हैं. अगर आप किसी के लिए टिकट बुक करा रहे हैं तो बस इन तीन बातों का ध्यान रखें-

  • आप अपनी यूजर आईडी से किसी भी दोस्त या रिश्तेदार के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.
  • आप एक महीने में 12 टिकट तक बुक कर सकते हैं. अगर आपका आधार कार्ड किसी भी यात्री के आधार कार्ड से लिंका हुआ है तो आप 24 टिकट भी बुक कर सकते हैं.
  • लेकिन हां, ये टिकट किसी को बेचने के लिए नहीं हैं. ऐसा करना रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 143 के तहत अपराध माना जाता है.

IRCTC ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?

अब जानते हैं कि आप आखिर कैसे IRCTC ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए-

  • सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट [IRCTC official website] पर जाएं.
  • वहां पर अपना IRCTC ID और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें. अगर आपने अभी तक अकाउंट नहीं बनाया है तो पहले Create New ID पर क्लिक करके अकाउंट बना लें.
  • फिर निकटतम रेलवे स्टेशन का नाम, गंतव्य स्टेशन का नाम, यात्रा करने की तिथि आदि डालकर सर्च करें.
  • अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन चुनें और Book Now पर क्लिक करें.
  • फिर यात्री का नाम, उम्र, लिंग आदि भरें और Continue Booking पर क्लिक करें.
  • इसके बाद डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड जैसे माध्यमों से टिकट का भुगतान करें. इसके बाद आपको बुकिंग का मैसेज मिल जाएगा.

1 thought on “IRCTC ने दूर की सभी चिंताएं! अब दोस्त या रिश्तेदार किसी की भी कर सकते है टिकट बुक”

Comments are closed.