Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IRCTC का मास्टर प्लान: अब स्टेशन की लाइन से छुटकारा, मोहल्ले की दुकान से मिलेगा ट्रेन टिकट

By
On:

IRCTC : भारतीय रेलवे आम यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहा है। अब स्टेशन जाकर टिकट लेने, लंबी लाइन में लगने और भीड़ झेलने के दिन खत्म होने वाले हैं। IRCTC और रेलवे ने ऐसा मास्टर प्लान तैयार किया है, जिससे यात्रियों को टिकट के लिए स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि पास की दुकान या लोकल मार्केट से ही ट्रेन टिकट मिल जाएगा।

क्या है YTSK योजना, कैसे बदलेगी टिकट व्यवस्था

उत्तरी रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने Passenger Ticket Facilitation Center यानी YTSK खोलने की योजना शुरू की है। इसके तहत शहर और कॉलोनियों में छोटे-छोटे टिकट सेंटर खोले जाएंगे। इन सेंटरों से रिजर्व और अनरिजर्व दोनों तरह के टिकट मिलेंगे। सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन के साथ-साथ प्लेटफॉर्म टिकट भी यहीं से मिल सकेगा।

कौन कर सकता है आवेदन और आखिरी तारीख

इस योजना के तहत रेलवे और IRCTC के अधिकृत टिकट एजेंट आवेदन कर सकते हैं। उत्तरी रेलवे ने आवेदन की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2026 तय की है। इच्छुक लोग नॉर्थर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नियम और शर्तें देख सकते हैं। ध्यान रहे, 30 जनवरी दोपहर 3 बजे के बाद आए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके बाद दस्तावेजों की जांच होगी और योग्य एजेंटों को सेंटर खोलने की अनुमति मिलेगी।

आम यात्रियों को क्या-क्या फायदे मिलेंगे

इस योजना का सबसे बड़ा फायदा समय और मेहनत की बचत है। अब 10–15 किलोमीटर दूर बड़े स्टेशन जाने की मजबूरी नहीं रहेगी। एक ही जगह से जनरल टिकट, रिजर्व टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट मिल जाएंगे। चूंकि ये अधिकृत केंद्र होंगे, इसलिए दलालों और फर्जी टिकट का झंझट खत्म होगा। टिकट तय कीमत पर मिलेगा, जिससे यात्रियों का भरोसा भी बढ़ेगा।

त्योहारों में भीड़ से मिलेगी राहत

त्योहारों और छुट्टियों के समय रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ लग जाती है। YTSK खुलने से यह भीड़ काफी हद तक कम होगी। लोग अपने इलाके से ही टिकट ले सकेंगे, जिससे स्टेशन का दबाव घटेगा और व्यवस्था बेहतर होगी।

रोजगार और कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

रेलवे की यह पहल सिर्फ यात्रियों के लिए नहीं, बल्कि रोजगार के लिहाज से भी फायदेमंद है। लोकल लेवल पर टिकट सेंटर खुलने से नए रोजगार पैदा होंगे। मजदूर और दिहाड़ी कामगारों को टिकट के लिए छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी। इससे रेलवे की लास्ट माइल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

Read Also:Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर, जनजीवन बेहाल

2026 में रेलवे का बड़ा बदलाव

कुल मिलाकर, यह योजना भारतीय रेलवे को और ज्यादा स्मार्ट, सुविधाजनक और आम आदमी के करीब लाने वाली है। IRCTC का यह मास्टर प्लान 2026 में यात्रियों की तस्वीर बदल सकता है, जहां ट्रेन टिकट लेना उतना ही आसान होगा, जितना मोहल्ले की दुकान से सामान खरीदना।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News