IRCTC घोटाला मामले में आज यानी सोमवार से दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। इस मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मुख्य आरोपी हैं। अदालत ने इस केस की रोजाना सुनवाई करने का फैसला किया है। पहले हुई सुनवाई में सभी आरोपियों पर भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप तय किए गए थे।
रोजाना होगी IRCTC घोटाले की सुनवाई
राउज एवेन्यू कोर्ट ने साफ कर दिया है कि इस मामले की सुनवाई दैनिक आधार पर (daily basis) होगी ताकि ट्रायल में देरी न हो। अदालत ने पिछली सुनवाई में ही आरोप तय करते हुए कहा था कि सभी आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। इसके बाद अदालत ने ट्रायल शुरू करने का आदेश दिया।
क्या है IRCTC घोटाला मामला?
सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, यह मामला लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री कार्यकाल (2004-2009) का है। आरोप है कि लालू यादव ने एम/एस सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड (Sujata Hotels Pvt Ltd) के डायरेक्टर्स विजय कोचर और विनय कोचर के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची।
इस साजिश के तहत रांची और पुरी स्थित BNR होटलों के ठेके सुजाता होटल्स को गलत तरीके से दिए गए, जिससे कंपनी को अनुचित फायदा हुआ।
जमीन सौदे में हुआ भ्रष्टाचार
सीबीआई के मुताबिक, इस फेवर के बदले कोचर बंधुओं ने पटना में एक कीमती जमीन का टुकड़ा लालू प्रसाद यादव के करीबी प्रेमचंद गुप्ता की कंपनी को बेच दिया।
बाद में यह कंपनी लालू यादव के परिवार के नियंत्रण में आ गई और वह जमीन बेहद कम दाम पर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के नाम कर दी गई।
जांच एजेंसियों के अनुसार, यह पूरा लेनदेन भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का हिस्सा था।
आरोपियों ने कोर्ट में क्या कहा?
जब अदालत में आरोप पढ़े गए, तब लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में निर्दोष हैं और कोर्ट में अपना बचाव करेंगे। अदालत ने अब इस मामले की ट्रायल प्रक्रिया को शुरू करने का आदेश दे दिया है।
CBI और ED कर रही हैं जांच
इस केस की जांच CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) दोनों एजेंसियां कर रही हैं।
दोनों एजेंसियों का कहना है कि मामले में भ्रष्टाचार के कई ठोस सबूत मिले हैं। आने वाले दिनों में इस केस की सुनवाई के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
यह मामला बिहार की राजनीति से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए पूरे देश की नजर अब इस ट्रायल पर टिकी है।





