Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Iran To China Plane : ईरान से चीन जा रहे प्लेन में बम होने की खबर, भारत में नहीं दी लैंडिंग की इजाजत, सुरक्षा एजेंसी हुई अलर्ट   

By
On:

Iran To China Planeभारत देश में उस समय सुरक्षा एंजेंसियां अलर्ट हो गई जब ईरान से चीन उड़ान भर रहे प्लेन में बम होने की खबर मिली यह खबर दी लाहौर एटीसी नेमहान एयरलाइंस का विमान उस वक्त भारतीय वायुसीमा में था. अलर्ट मिलते ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गईं। वायुसेना के दो विमानों ने भारत से उड़ान भरी और ईरान के प्लेन को घेराबंदी घर के भारत की सीमा से बाहर निकाला। 

विमान ने ईरान के तेहरान से चीन के गुआंगजौ  के लिए उड़ान भरी विमान पाकिस्तान के एयरस्पेस से होता हुआ भारत के एयरस्पेस में दाखिल हुआ. इस विमान ने दिल्ली में लैंडिंग की इजाजत भी मांगी थी. लेकिन उसे दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी गई. उसे जयपुर जाने को कहा गया. लेकिन पायलट ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद विमान चीन की ओर रवाना हो गया. जाहिर है कि जब विमान चीन में दाखिल हुआ होगा, तो वहां भी सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी सख्ती बरती होगी.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Iran To China Plane : ईरान से चीन जा रहे प्लेन में बम होने की खबर, भारत में नहीं दी लैंडिंग की इजाजत, सुरक्षा एजेंसी हुई अलर्ट   ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News