Search E-Paper WhatsApp

IQOO Z9 5G Launch – IQOO के कीमत और फीचर्स से उठा पर्दा, जानिए भारत में कब मरेगा एंट्री, देखे पूरी डिटेल,

By
On:

IQOO Z9 5G Launch – IQOO के कीमत और फीचर्स से उठा पर्दा, जानिए भारत में कब मरेगा एंट्री, देखे पूरी डिटेल,

IQOO Z9 5G Launch – IQOO के कीमत और फीचर्स से उठा पर्दा, जानिए भारत में कब मरेगा एंट्री, देखे पूरी डिटेल, पिछले हफ्ते भारत में iQOO Z9 को टीज करने के बाद, स्मार्टफोन ब्रांड ने आने वाले स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की घोषणा की है. कंपनी के मुताबिक, iQOO Z9 को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया था कि आने वाला iQOO Z9 हैंडसेट भारत में Amazon पर उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़े – Google Pay – जल्द बंद हो जाएगा गूगल का ये पेमेंट ऐप 

iQOO Z9 भारत में लॉन्च

कंपनी ने आखिरकार iQOO Z9 को भारत में लॉन्च करने की तारीख का खुलासा कर ही दिया है. कंपनी ने जो पोस्टर जारी किया है, उसके मुताबिक यह फोन भारत में 12 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.

iQOO Z9 संभावित कीमत

iQOO Z9 5G फोन को भारत में 25,000 रुपये से कम कीमत के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. हालांकि, स्मार्टफोन के अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट पेश करने की भी उम्मीद है, हर की कीमत अलग-अलग होगी. इसके अलावा, कई लीक और अफवाहों के आधार पर, यहां iQOO Z9 के संभावित स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं. हालांकि, कंपनी ने अभी तक सटीक डिटेल का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है.

ये भी पढ़े – Honda Activa Electric – इलेक्ट्रिक अवतार में Active की पहले नज़र आई सामने, 100KM की देंगी रेंज, देखे कीमत,

iQOO Z9 संभावित स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: iQOO Z9 में 6.67-इंच AMOLED 120Hz डिस्प्ले हो सकता है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1800 निट्स होगी.
चिपसेट: iQOO Z9 मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC पर चलेगा.
रियर कैमरे: आगामी iQOO फोन अतिरिक्त सेकेंडरी सेंसर के साथ 50MP Sony IMX882 OIS मुख्य कैमरे के साथ आने के लिए तैयार है.
स्टोरेज: जल्द ही रिलीज होने वाला iQOO Z9 8GB तक रैम के साथ आ सकता है, जिसमें वर्चुअल रैम सपोर्ट के जरिए रैम को दोगुना करने का ऑप्शन होगा.
सॉफ्टवेयर: iQOO Z9 एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच OS 14 पर काम करेगा.
चार्जिंग: हालांकि बैटरी के बारे में बहुत कुछ नहीं पता है, लेकिन उम्मीद है कि फोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “IQOO Z9 5G Launch – IQOO के कीमत और फीचर्स से उठा पर्दा, जानिए भारत में कब मरेगा एंट्री, देखे पूरी डिटेल,”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News