Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

iQOO 15 Ultra गेमिंग लवर्स के लिए क्यों है खास

By
On:

 

iQOO 15 Ultra: मोबाइल गेमिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और इसी को देखते हुए iQOO अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 Ultra को खासतौर पर गेमर्स के लिए तैयार कर रहा है। यह फोन अगले महीने लॉन्च होने वाला है, लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके दमदार गेमिंग फीचर्स चर्चा में आ चुके हैं। कंपनी का दावा है कि यह फोन हाई परफॉर्मेंस और प्रो लेवल कंट्रोल का शानदार कॉम्बिनेशन होगा।

शोल्डर ट्रिगर्स से मिलेगा कंसोल जैसा एक्सपीरियंस

iQOO 15 Ultra में कैपेसिटिव टच बेस्ड शोल्डर ट्रिगर्स दिए जाएंगे, जो फोन के लेफ्ट और राइट फ्रेम पर होंगे। इन ट्रिगर्स की मदद से गेम खेलते समय उंगलियों को ज्यादा मूव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खासकर FPS और बैटल रॉयल गेम खेलने वालों के लिए यह फीचर बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इससे फायरिंग और मूवमेंट पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा।

600Hz सैंपलिंग रेट से होगा सुपर फास्ट रिस्पॉन्स

इस फोन की एक और बड़ी खासियत है इसका 600Hz टच सैंपलिंग रेट। इसका मतलब यह है कि फोन आपकी हर टच और कमांड को बेहद तेजी से रिस्पॉन्ड करेगा। गेमिंग के दौरान माइक्रो सेकंड का फर्क भी जीत और हार तय करता है, और ऐसे में यह फीचर गेमर्स को बड़ा एडवांटेज देगा। इसके अलावा यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से ट्रिगर्स को कस्टमाइज भी कर सकेंगे।

हाप्टिक फीडबैक और एंटी स्वेट टेक्नोलॉजी

लंबे समय तक गेम खेलने पर पसीने की वजह से कंट्रोल में दिक्कत आती है, लेकिन iQOO 15 Ultra में इसके लिए खास एंटी स्वेट एल्गोरिदम दिया गया है। साथ ही इसमें पावरफुल लिनियर मोटर के जरिए हाप्टिक फीडबैक मिलेगा, जिससे शोल्डर ट्रिगर्स दबाने पर फिजिकल बटन जैसा फील आएगा। इससे गेमिंग एक्सपीरियंस और ज्यादा रियल लगेगा।

Read Also:Oppo Find N6 की एंट्री करीब, फोल्डेबल फोन में मच सकता है तहलका

ड्यूल कंट्रोल चिप्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस

iQOO 15 Ultra में शोल्डर ट्रिगर्स के लिए ड्यूल इंडिपेंडेंट कंट्रोल चिप्स दिए गए हैं। ये चिप्स अलग अलग कमांड को प्रोसेस करते हैं, जिससे इनपुट लैग काफी कम हो जाता है। फोन 2077 ब्लैक और 2049 सिल्वर कलर ऑप्शन में आएगा। कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन ने इंटरनल टेस्टिंग में 4.5 मिलियन से ज्यादा AnTuTu स्कोर हासिल किया है, जो इसकी ताकत को साफ दिखाता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News