120W सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ भारत में iQOO 12 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, जानिए कीमत,

By
On:
Follow Us

120W सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ भारत में iQOO 12 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, जानिए कीमत,

iQOO 12 Series Launched Soon – स्मार्टफोन मेकर कंपनी iQOO जल्द ही अपनी नई सीरीज iQOO 12 को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन iQOO 12 और iQOO 12 Pro को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस सीरीज को चीन के साथ साथ भारत में भी लॉन्च करेगी। हालांकि अभी यह कंफर्म नहीं हुआ है कि भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट क्या होगी। iQOO 12 सीरीज एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज होगी। इसमें कंपनी दोनों स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारेगी।

ये भी पढ़े – Flipkart ने ग्राहकों के लिए दिवाली सेल का ऐलान, स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर मिलेगी तगड़ी छूट,

iQOO 12 सीरीज में मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स

iQOO की तरफ से आने वाली यह सीरीज गेमिंग सेगमेंट को टारगेट करेगी। गेमिंग एक्सपीरियसं को और बेहतर करने के लिए कंपनी ने इसमें Q1 e-sports चिप का सपोर्ट दिया है। लॉन्च से पहले इस सीरीज के स्मार्टफोन के फीचर्स की कई सारी लीक्स सामने आ चुकी है। लीक्स की मानें तो आईक्यू की नई सीरीज में यूजर्स को तगड़ी फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है।

लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के अनुसार iQOO 12 और iQOO 12 Pro में ग्राहकों को 120 W की धमाकेदार फास्ट चार्जिंग मिलेगी जिससे गेमिंग के दौरान बैटरी खत्म होने की टेशन नहीं होगी। फास्ट चार्जिंग के साथ ही इस सीरीज में कंपनी तेज रफ्तार वाला क्वॉलकाम का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 भी देगी।

ये भी पढ़े – महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने मार्किट मचाई धूम, इन गाड़िओ की बढ़ी मांग,

16GB की होगी रैम

iQOO 12 सीरीज के फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 6.7 इंच का एमोलेड पैनल मिलता है। डिस्प्ले में कंपनी ने 144Hz का रिफ्रेशरेट दिया है। इसमें कंपनी ने 16GB रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। आउट ऑफर द बॉक्स दोनों स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड OriginOS 4 पर रन करेंगे।

OIS के साथ मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी का शौक रखने वाले यूजर्स के लिए कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इनमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा जबकि वहीं सेकंडरी कैमरा भी 50 MP का होगा। तीसरा कैमरा टेलीफोटो सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल होगा। कंपनी ने इस सीरीज में OIS का फीचर भी दिया है।

Related News