Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IPL 2025: RCB ने मुंबई को हराकर दर्ज की तीसरी जीत, क्रुणाल पंड्या का रहा शानदार प्रदर्शन

By
On:

RCB vs MI: IPL 2025 के 20वें मैच में रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 221 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 12 रनों से मैच हार गई. एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस की टीम ये मैच जीत सकती है. लेकिन RCB के गेंदबाजों ने अंतिम लम्हों में कमाल प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिला दी. RCB के लिए ये जीत बेहद खास है क्योंकि इस टीम ने पूरे 10 साल के बाद वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को हराया है.

RCB की तीसरी जीत
RCB की ये इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत है. वो अंक तालिका में नंबर तीन पर है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम चौथा मैच हारी है और वो 8वें स्थान पर है. RCB के लिए विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67 रन बनाए. कप्तान रजत पाटीदार ने भी 32 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. हेजलवुड और यश दयाल को 2-2 विकेट मिले.

हार्दिक-तिलक की मेहनत बेकार
मुंबई इंडियंस एक वक्त मैच में आ गई थी और इसकी वजह हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की तूफानी पारी थी. हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 42 रन बनाए. तिलक ने 29 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. लेकिन ये पारियां भी मुंबई को जीत नहीं दिला सकी.तिलक वर्मा के बाद हार्दिक पंड्या के आउट होते ही मुंबई इंडियंस की हार तय हो गई. मुंबई ने 19वें ओवर में हार्दिक पंड्या का विकेट खोया और फिर आखिरी ओवर में क्रुणाल पंड्या ने तीन विकेट लेकर RCB को मैच जिता दी.

आखिरी ओवर में क्या हुआ
आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को 19 रनों की दरकार थी. RCB ने स्पिनर क्रुणाल पंड्या को ओवर दिया, जिन्होंने पिछले ओवर में 19 रन लुटाए थे. ये एक बड़ा रिस्क था लेकिन तिलक वर्मा ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लिए. इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर भी नमन धीर का विकेट लेकर मैच ही खत्म कर दिया.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News