Search E-Paper WhatsApp

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना मुंबई इंडियंस से, वानखेड़े में आज होगा बड़ा मुकाबला

By
On:

KKR vs MI: IPL 2025 के 12वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना मेजबान मुंबई इंडियंस (MI) से 31 मार्च को होगा। मुंबई का यह इस सीजन पहला घरेलू मैच होगा, जिसमें उसकी नजरें जीत का खाता खोलने पर होगी। मुंबई ने अब तक IPL 2025 में 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है।  दूसरी तरफ, कोलकाता अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ सीजन का हार से आगाज करने वाली कोलकाता ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी थी। हालांकि, मुंबई के गढ़ में कोलकाता के लिए जीत दर्ज करना बिलकुल भी आसान नहीं होगा क्योंकि वानखेड़े में उसका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। वानखेड़े में सिर्फ 2 बार ही KKR को मुंबई के खिलाफ जीत नसीब हुई है। 

तीसरे मैच में जलवा दिखाने की तैयारी
मुंबई के घर में कोलकाता के बल्लेबाजों की असली परीक्षा होगी। खासकर रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे धाकड़ बल्लेबाजों की, जो RCB के खिलाफ पहले मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे। जबकि दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। ऐसे में रिंकू सिंह KKR के लिए तीसरे मैच में बल्ले से जलवा बिखेरने के लिए बेताब होंगे। साथ ही उनके निशाने पर कुछ खास रिकॉर्ड भी होंगे।

MI vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो, दोनों टीमें अभी तक 34 मैचों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं। इस दौरान मुंबई इंडियंस का दबदबा देखने को मिला है। MI ने 23 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, KKR ने सिर्फ 11 मैच जीते हैं। लेकिन, पिछले 6 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले 6 मैचों में से 6 बार KKR ने जीत दर्ज की है, सिर्फ 1 मैच गंवाया है। दोनों टीमों के बीच आज एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

MI vs KKR दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर।
इंपैक्ट प्लेयर: सत्यनारायण राजू।

कोलकाता नाइट: क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News